scriptCji NV Ramana: आज रिटायर होंगे चीफ जस्टिस एनवी रमना, 224 न्यायाधीशों को सफलतापूर्वक किया नियुक्त | Cji NV Ramana Retirement Today Successfully appointed 224 Judges During His Tenure | Patrika News
राष्ट्रीय

Cji NV Ramana: आज रिटायर होंगे चीफ जस्टिस एनवी रमना, 224 न्यायाधीशों को सफलतापूर्वक किया नियुक्त

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का आज अंतिम कार्य दिवस है। सीजेआई 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। खास बात यह है कि सीजेआई ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ताबड़तोड़ मामलों पर सुनवाई की।

Aug 26, 2022 / 10:56 am

धीरज शर्मा

Cji NV Ramana Retirement Today Successfully appointed 224 Judges During His Tenure

Cji NV Ramana Retirement Today Successfully appointed 224 Judges During His Tenure

चीफ जस्टिस एनवी रमना आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पहले एक विदाई समारोह में मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके कार्यकाल के दौरान कई हाईकोर्ट में 224 जजों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि उनका ये अनुभव उनके काफी काम आया। उन्होंने कहा कि, दिल्ली हाईकोर्ट से संबंधित लगभग सभी नामों को मंजूरी दे दी गई। उम्मीद है कि केंद्र द्वारा भी इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी जाएगी। इसके साथ ही सीजेआई ने आशा व्यक्त की, कि वे कानूनी बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरे उतरे।

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीजेआई ने कहा कि, ‘मैंने दो मुद्दों को उठाया है, आप सभी जानते हैं, बुनियादी ढांचा और न्यायाधीशों की नियुक्ति।’

यह भी पढ़ें – Freebies Issue: चुनावों में मुफ्त की घोषणा मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला


सीजेआई एनवी रमना ने अपने कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कई उच्च न्यायालयों में 224 जजों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया। दिल्ली उच्च न्यायालय से संबंधित लगभग सभी नामों को मंजूरी दे दी।

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का कार्यकाल एक साल चार महीने का रहा। एनवी रमना के अब तक सरफ की बात करें तो उनका जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।

10 फरवरी 1983 को उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की। रमना को 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था। इसके बाद वे 02 सितंबर 2013 को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।


17 फरवरी 2014 को वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने। इसके बाद न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे के सेवानिवृत्त होने पर 23 अप्रैल 2021 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।


एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के नए मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने पढ़ी इंदु मल्होत्रा की रिपोर्ट, कहा- एसएसपी ने ठीक से नहीं निभाई ड्यूटी

Hindi News / National News / Cji NV Ramana: आज रिटायर होंगे चीफ जस्टिस एनवी रमना, 224 न्यायाधीशों को सफलतापूर्वक किया नियुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो