AI Lawyer ने ये दिया जवाब
AI वकील ने सीजेआई चंद्रचूड़ के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है, लेकिन यह केवल दुर्लभ मामलों में और कुछ विशेष दिशानिर्देशों के अनुसार ही लागू किया जाता है।’ CJI मृत्युदंड को लेकर दिए जवाब से संतुष्ट दिखे और इसके बाद वह आगे चल दिए। बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के म्यूजियम नेशनल ज्यूडीशियल म्यूजियम एंड आर्काइव का उद्घाटन किया। सीजेआई का कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है और वह रिटायर हो रहे हैं।