राष्ट्रीय

‘क्या भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है?’ CJI चंद्रचूड़ ने AI वकील से पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने गुरुवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और पुरालेख (NJMA) में एक एआई वकील (AI Lawyer) के साथ बातचीत की।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 06:44 pm

Akash Sharma

The Chief Justice inaugurated the National Judicial Museum today talked to AI Lawyer

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने गुरुवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और पुरालेख (NJMA) में एक एआई वकील (AI Lawyer) के साथ बातचीत की। CJI और AI वकील की ये बातचीत सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही है। CJI ने कथित तौर पर AI वकील से दो सवाल पूछे, पहले में माइक ऑन ना होने की वजह से एआई वकील ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने दूसरा सवाल किया। CJI ने AI वकील से पूछा, ‘क्या भारत में मौत की सजा संवैधानिक है?’ इस सवाल पर सीजेआई को इस नई तकनीक की मदद से जवाब भी मिला।

AI Lawyer ने ये दिया जवाब

AI वकील ने सीजेआई चंद्रचूड़ के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है, लेकिन यह केवल दुर्लभ मामलों में और कुछ विशेष दिशानिर्देशों के अनुसार ही लागू किया जाता है।’ CJI मृत्युदंड को लेकर दिए जवाब से संतुष्ट दिखे और इसके बाद वह आगे चल दिए।

https://twitter.com/ANI/status/1854422059000144015
बता दें कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के म्यूजियम नेशनल ज्यूडीशियल म्यूजियम एंड आर्काइव का उद्घाटन किया। सीजेआई का कार्यकाल 10 नवंबर को समाप्त हो रहा है और वह रिटायर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Supreme Court के इस बड़े फैसले के बाद इतिहास बन गई ये एयरलाइन, बिकेंगी सारी संपत्तियां

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / ‘क्या भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है?’ CJI चंद्रचूड़ ने AI वकील से पूछा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.