निकाय चुनाव की अधिसूचना को जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार के 261 नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली है। नगर निकाय में कुल 19 नगर निगम, 88 नगर परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होनी है। आयोग की तैयारी के साथ-साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं।
गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव के तहत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद या उप मेयर और मुख्य पार्षद या मेयर पद के लिए मतदान कराया जाएगा। सभी तीन पदों के लिए नगर निकाय वार आरक्षण सूची आयोग गुरुवार को ही जारी कर दी थी। आरक्षण सूची के साथ-साथ निकाय चुनाव के पूरे प्रोग्राम को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (http://sec.bihar.gov.in/) पर जाकर भी देखा जा सकता है।
दो चरणों में होने वाले इस चुनाव की तैयारी राज्य में संभावित प्रत्याशियों द्वारा काफी पहले से की जा रही थी। शहर में बैनर-पोस्टर लगाकर लोग अपना-अपना दावा दिखा रहे हैं। इधर निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार पहले चरण में राज्य के 156 नगर पालिका में 10 अक्टूबर को वोटिंग होगी। बिहार में निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे। काउंटिंग 22 अक्टूबर को होगी।
बताते चले कि निकाय चुनाव के जरिए नगर पंचायत और नगर परिषद में वार्ड पार्षद के अलावा मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का जबकि नगर निगम में मेयर और उप मेयर का चुनाव किया जाएगा। इससे पहले आम मतदाता केवल वार्ड पार्षद का चुनाव ही करता था। बाकी दो पदों के लिए चुनाव निर्वाचित पार्षद मिलकर कर करते थे। इस बार सभी तीन पदों के लिए प्रत्याशी को आम मतदाता ही चुनेंगे।