scriptJammu Kashmir: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले 6 चाइनीज ग्रेनेड, सुरक्षा बलों ने नाकाम की बड़ी साजिश | Chinese Grenades found outside CRPF bunker in bemina area of srinagar at Jammu Kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले 6 चाइनीज ग्रेनेड, सुरक्षा बलों ने नाकाम की बड़ी साजिश

Jammu Kashmir श्रीनगर के बेमीना इलाके में रेत से भरी बोरी में मिले 6 चाइनीज ग्रेनेड से मचा हड़कंप, विस्फोट से सड़क को उड़ाने की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

Sep 13, 2021 / 12:13 pm

धीरज शर्मा

six Chinese grenade found in srinagar at Jammu Kashmir

six Chinese grenade found in srinagar at Jammu Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में एक बार फिर से आतंकियों की बड़ी साजिश सामने आई है। श्रीनगर ( Srinagar ) इलाके में विस्फोट से सड़क को उड़ाने की योजना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल सीआरपीएफ की टीम ने श्रीनगर स्थित बेमीना इलाके में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास सड़क पर एक संदिग्ध बैग मिला। जब इस बैग को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। बैग 6 चाइनीज ग्रेनेड ( Chinese Grenade ) मिले।
इस तरह रेत की बोरी में से ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। जवानों ने सावधानी के साथ इन ग्रेनेड को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया, ताकि जान माल का कोई नुकसान ना हो।
यह भी पढ़ेंः Cloud bursts in Jammu Kashmir: बारामूला में बादल फटने से आई बाढ़, बक्करवाल समुदाय के चार लोगों की मौत

https://twitter.com/ANI/status/1437279425368838145?ref_src=twsrc%5Etfw
सीआरपीएफ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 को खोलने के लिए दैनिक अभ्यास के दौरान एक रेत की बोरी सड़क के पास डिवाइडर पर मिली।
जब इस बालू से भरी बोरी को खोला गया तो, हर कोई चौक गया, क्योंकि बोरी में बालू के अंदर 6 चाइनीज ग्रेनेड मिले।
हाइवे पर भीड़ होने की वजह से इन्हें वहां पर निष्क्रिय नहीं किया गया बल्कि पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ताकि उसे डिस्पोज किया जा सके।
निहत्थों को निशाना बना रहे हाईब्रिड आतंकी
कश्मीर में हाईब्रिड आतंकियों की मौजूदगी ने सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बढ़ा दी है। दरअसल ये हाईब्रिड आतंकी निहत्थों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन्हें पार्टटाइम आतंकी भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हत्याकांड में संदिग्ध का कबूलनामा, फेसबुक पर 27 पॉइंट बताई पूरी घटना

कश्मीर में हाल ही में हुईं नेताओं व पुलिसकर्मियों की हत्याओं में भी इन्हीं का हाथ बताया जाता है।
इन पार्टटाइम आतंकियों को ट्रैक करने में भी सुरक्षाबलों और पुलिस को काफी दिक्कतें आती हैं, क्योंकि अपने मिशन को अंजाम देने के बाद अपने दैनिक सामान्य कामों में जुट जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में सुरक्षाबल ज्यादा अलर्ट हो गए हैं।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले 6 चाइनीज ग्रेनेड, सुरक्षा बलों ने नाकाम की बड़ी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो