क्या है BF.7 वेरिएंट? (What is BF.7 Variant) ऐसा नहीं है कि कोरोना का यह वेरिएंट नया है। यह पहली बार अक्टूबर महीने में सामने आया है। धीरे – धीरे अमेरिका और यूरोपीय देश में कोरोना का यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट्स की जगह लेने लगा। BF.7 कोरोना के वेरिएंट A.5.2.1.7 के जैसा ही है। यह ओमिक्रॉन के स्वरूप BA.5.2.1.7 की उप-वंशावली है। सेल होस्ट एंड माइक्रोब जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया कि, BF.7 सब-वेरिएंट में ओरिजिनल D614G वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेजिस्टेंस है। जिस वजह से यह शरीर के अंदर मौजूद एंटीबाडी BF.7 को नष्ट करने में बहुत कम सक्षम है।
BF.7 का ट्रांसमिशन रेट क्या है जानें (What is BF.7 Variant transmission rate) बताया जा रहा है कि, BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट आसानी प्रभावित करता है। यह कोरोना के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में बेहद आसानी से फैलता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, BF.7 से संक्रमित व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
BF.7 के लक्षण क्या है जानिए (What is BF.7 Variant symptoms) कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का शिकार कम इम्यूनिटी वाले लोग होते हैं। इसके मुख्य लक्षण बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, कमजोरी और थकावट होती है। साथ ही उल्टी-दस्त भी इसके लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर डाक्टर से तत्काल सम्पर्क करें।
कोरोनावायरस अपडेट Coronavirus Update Today विश्व में कोरोना के नए मामलों पर नजर रखने वाली संस्था worldmeter के अनुसार, बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना के 5.37 लाख नए मरीज मिले। इस दौरान 1396 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इस समय भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,402 है। 20 दिसंबर देश में 112 नए मामले सामने आए। 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 1 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।