राष्ट्रीय

नवादा में दर्दनाक दुर्घटना में बच्चे की मौत, उड़ गए चिथड़े, शक्ल पहचानना हुआ मुश्किल

मृतक की पहचान दनियार गांव निवासी कारु मांझी के पौत्र के रूप में की गयी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया।

दरभंगाJun 21, 2024 / 01:17 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार में नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बिहार पुलिस ने यहां बताया कि अकबरपुर-थाली पथ पर अहले सुबह तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान दनियार गांव निवासी कारु मांझी के पौत्र के रूप में की गयी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / नवादा में दर्दनाक दुर्घटना में बच्चे की मौत, उड़ गए चिथड़े, शक्ल पहचानना हुआ मुश्किल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.