scriptझारखंड में बदल सकता है मुख्यमंत्री! सीएम सोरेन के लापता होने के बीच बदलाव के अहम संकेत | Chief Minister may change in Jharkhand Important signs change amid disappearance of CM Soran | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड में बदल सकता है मुख्यमंत्री! सीएम सोरेन के लापता होने के बीच बदलाव के अहम संकेत

Jharkhand Politics: झामुमो के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक उस समय बुलाई गई है, जब ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली में तीन ठिकानों पर सोमवार को पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले।

Jan 30, 2024 / 11:28 am

Prashant Tiwari

 Chief Minister may change in Jharkhand Important signs change amid disappearance of CM Soran

 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लापता होने के खबरों के बीच सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाली सरकार के सभी विधायकों को रांची में रहने का आदेश दिया गया है। झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची ना छोड़ने और मंगलवार को एक अहम बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन सीएम एक बार भी पेश नहीं हुए।

jmm.jpg

 

मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई बैठक

बता दें कि झामुमो के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक उस समय बुलाई गई है, जब ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली में तीन ठिकानों पर सोमवार को पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। झामुमो के एक महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विधायकों को रांची में रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलाई गई है। बैठक में सूबे के मौजूदा राजनीतिक हालात और सीएम से ईडी की प्रस्तावित पूछताछ को लेकर चर्चा के लिए विधायकों को बुलाया गया है।

kalpana.jpg

 

मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलें तेज

राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी सता रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इसके लिए प्लान बी तैयार कर लिया है। पिछले दिनों अटकलें तेज थीं कि यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंप सकते हैं। वहीं, इस बात पर पुष्टी लगती भी दिख रही है। हालांकि कल्पना सोरने के मुख्यमंत्री बनने में निर्वाचन को लेकर रुकावट पैदा हो सकती है। हालांकि बिना किसी भी सदन का सदस्य रहे भी कोई व्यक्ति 6 महिने तक सीएम या मंत्री के पद पर रह सकता है।

ed.jpg

 

31 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे सोरेन

मख्यमंत्री हेमंत सोरने के ऑफिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ईडी को भेजे गए एक ईमेल में सीएम सोरेन ने कहा है कि वह 31 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने को कहा गया है।

झारखंड में जेएमएम की अगुआई में कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार है। सिंह ने कहा, ‘मंगलवार को आगे के प्लान पर चर्चा होगी। सत्ताधारी दल के कई नेता और विधायक सोमवार देर रात तक सीएम आवास में मौजूद रहे।

Hindi News / National News / झारखंड में बदल सकता है मुख्यमंत्री! सीएम सोरेन के लापता होने के बीच बदलाव के अहम संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो