दिए गए कई उदाहरण सत्य – चिदंबरम
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अपने ट्विटर पर निशाना साधते हुए लिखा, वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक लेख लिखा है। उनके द्वारा दिए गए कई उदाहरण सत्य हैं, जैसा कि 5 या 10 साल तक शासन करने वाली प्रत्येक सरकार के लिए सत्य होगा। वित्त मंत्री ने विपक्ष द्वारा सरकार को कोर्ट में ले जाने और केस हारने के 5 उदाहरण दिए हैं। जिसमें कम से कम तीन में गलत हैं।
यह भी पढ़े – Video : कांग्रेस ने किया था संविधान को कुठाराघात करने का पाप : धर्मेंद्र प्रधान
तीन गलत है, उनका जिक्र ये है…
संसद द्वारा कानून पारित करने से पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया था। अनुच्छेद 370 मामले पर अभी तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है। जीएसटी कानूनों के तहत कई मामले लंबित हैं।
ये रैंक वर्षों पहले हासिल की गई थीं
वित्त मंत्री ने भारत को दूध, शहद और फल और सब्जियों के उत्पादन में शीर्ष स्थान हासिल करने का श्रेय दिया। ये रैंक वर्षों पहले हासिल की गई थीं और हम उन रैंकों को बरकरार रखते हैं।
डीबीटी के तहत पहला हस्तांतरण यूपीए सरकार ने किया
माननीय वित्त मंत्री डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का श्रेय लेती हैं। वो भूल गईं कि आधार की परिकल्पना निर्माण और कार्यान्वयन यूपीए सरकार द्वारा किया गया था और डीबीटी के तहत पहला हस्तांतरण यूपीए सरकार द्वारा किया गया था।
पानी की कमी के कारण अनुपयोगी हैं शौचालय
माननीय वित्त मंत्री 11,72 करोड़ शौचालयों के निर्माण का दावा करती हैं। उन्हें अपनी ही सरकार की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए कि उनमें से कितने पानी की कमी के कारण अनुपयोगी और अनुपयोगी हैं।
यह भी पढ़े – राजस्थान में फ्री में मिलेंगी स्कूटी, मौका न चूकें, तुरंत आवेदन करें
यूपीए सरकार के कंधों पर खड़ी है मोदी सरकार
हर सरकार के खाते में उपलब्धियां होंगी, मोदी सरकार भी ऐसा ही करती है। अगर मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों में मजबूती से खड़ी है तो इसका कारण यह है कि वह यूपीए सरकार के कंधों पर खड़ी है।
यह भी पढ़े – Video : ओबामा को मुख्तार अब्बास नकवी का बेबाक जवाब, कहा – अफसोस कुछ लोग देश का माहौल कर रहे खराब