राष्ट्रीय

Chhath Puja 2024: छठ व्रतियों से भरा ऑटो कुए में गिरा, एक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर

Chhath Puja 2024: बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां छठ व्रतियों से भरा एक ऑटो कुआ मे गिरने से एक की मौके पर मौत हो गई है।

पटनाNov 08, 2024 / 09:23 am

Shaitan Prajapat

Chhath Puja 2024: बिहार के औरंगाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है जहां छठ व्रतियों से भरा एक ऑटो कुआ मे गिरने से एक की मौके पर मौत हो गई है और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह घटना देव थाना क्षेत्र के चानपुर गांव के पास की है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया गया है जहां से उनको आगे रेफर कर दिया गया है।

बच्चे का मुडन करने जा रहे थे लोग

सभी छठ व्रती अपने बच्चे को मुडना करने के लिए भगवान भास्कर की नगरी देव आ रहे थे। इसी बीच चैनपुर गांव के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर कुए में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तुरंत कुए में गिरे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया और जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कुए से ऑटो को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


हादसे में एक व्यक्ति की मौत

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। उसका शव एनडीआरएफ के टीम के द्वारा कुए से बाहर निकाला गया। फिलहाल इस बात की आशंका है कि कुए में कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। इसको लेकर बचाव राहत का कार्य अभी भी चल रहा है। यह सभी लोग छठ वर्ती थे जिनकी पहचान देव थाना क्षेत्र के बरहेता गांव निवासी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: रेलवे के सुपर ऐप से मिलेगा ट्रेन का कंफर्म टिकट, आरक्षण और टाइम टेबल के साथ मिलेगी ये खास सुविधाएं


सभी घायलों की हालत गंभीर

सभी घायलों को ग्रामीणों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जिसकी मौत हुई है वह एक बच्ची थी। जब उसको कुए से बाहर निकाला गया तब वह जीवित थी। लेकिन उस समय मौके पर मौजूद एंबुलेंस वाला भाग गया। अगर लड़की को समय रहते उपचार मिल जाता तो वह जीवित बच सकती थी।

करीब 8 लोग सवार हो सकते थे ऑटो में

इस बच्ची की पहचान बरहेता गांव निवासी के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में करीब 8 लोग सवार हो सकते हैं। घटना पर मौजूद एक और व्यक्ति का कहना है कि सभी लोगों ने प्रयास करके कुए से करीब 6-7 लोगों को निकाल लिया था। एक बचावकर्मी के मुताबिक जब वह यहां आए तो देखा कि चार-पांच महिलाएं तैर रही हैं। हम लोगों ने तीन-चार बच्चों को भी निकाला।

Hindi News / National News / Chhath Puja 2024: छठ व्रतियों से भरा ऑटो कुए में गिरा, एक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.