scriptAndhra Pradesh में हनुमान मंदिर के रथ को लगाई आग, CM चंद्रबाबू नायडू ने लिया संज्ञान | Chariot of Hanuman temple set on fire in Andhra Pradesh, police arrested 5 accused | Patrika News
राष्ट्रीय

Andhra Pradesh में हनुमान मंदिर के रथ को लगाई आग, CM चंद्रबाबू नायडू ने लिया संज्ञान

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर के रथ को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हैदराबादSep 24, 2024 / 08:29 pm

Ashib Khan

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में मंगलवार सुबह हनुमान मंदिर के रथ को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला अनंतपुर जिले का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पी जगदीश ने मामले को लेकर बताया कि यह घटना सांप्रदायिक नहीं है बल्कि एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़े का परिणाम है। पुलिस के मुताबिक हनुमान मंदिर के रथ को सार्वजनिक स्थान पर रखने को लेकर विवाद हो गया और दानकर्ताओं को इसे अपने घर में रखने को कहा गया था। 

अज्ञात लोगों ने रथ को लगाई आग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बातचीत के बाद इस रथ को खड़ा करने के लिए एक शेड बनाने पर सहमति बन गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने रथ में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मंगलवार सुबह एक शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

सीएम Chandrababu Naidu ने मामले में लिया संज्ञान

हनुमान मंदिर के रथ को आग लगाने के मामले में सीएम एन चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने संज्ञान लिया है। सीएम ने घटना को लेकर जिले के अधिकारियों से जानकारी ली और घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए। 

Hindi News / National News / Andhra Pradesh में हनुमान मंदिर के रथ को लगाई आग, CM चंद्रबाबू नायडू ने लिया संज्ञान

ट्रेंडिंग वीडियो