चंपई सोरेन ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो को लेकर बीजेपी नेता चंपई सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत एक पुराना वीडियो वायरल करवाकर मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था। कृपया ऐसी झूठी अफवाहों से बचें। सरायकेला से जीत की हासिल
बता दें कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने बीजेपी के टिकट से सरायकेला विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। चंपई सोरेन को 119379 वोट मिले थे वहीं
जेएमएम प्रत्याशी गणेश महाली को 98932 वोट मिले थे। चंपई सोरेन ने 20447 मत से जीत हासिल की थी।
प्रदेश में दो चरणों में हुआ था मतदान
प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों (Jharkhand Election) के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 23 नवंबर को
विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की थी।