कौन है अनुराधा तिवारी
अनुराधा तिवारी बेंगलुरु की एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह जस्टबर्स्ट आउट नामक एक कंटेंट राइटिंग एजेंसी की फाउंडर हैं। वह एक TEDx स्पीकर भी हैं। तिवारी को 2014 में इंडिया टुडे द्वारा भारत के आठ यूनिक उद्यमियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई थी। उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स, रेनबो हॉस्पिटल्स, नारायण हेल्थ, एमिटी यूनिवर्सिटी, केयर हॉस्पिटल्स, अपग्रेड, नॉलेजहट और वेदांतु सहित 100 से अधिक वैश्विक कंपनियों को उनकी डिजिटल उपस्थिति और उपयोगकर्ता वृद्धि बढ़ाने में सहायता की है। तिवारी के क्वोरा पर एक लाख से अधिक तथा एक्स पर लगभग 60,000 फॉलोअर्स हैं। दिल्ली की रहने वाली तिवारी ने उद्यमिता में कदम रखने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।As expected, a mere mention of word 'Brahmin' triggered many inferior beings. Tells a lot about who real casteists are.
— Anuradha Tiwari (@talk2anuradha) August 23, 2024
UCs get nothing from system – no Reservation, no freebies. We earn everything on our own and have every right to be proud of our lineage. So, deal with it. https://t.co/e1FhC13oVz