सरप्लस बिजली की जानकारी देना ज़रूरी केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को यह निर्देश दे दिए हैं कि उन्हें अपने राज्य में उपलब्ध सरप्लस बिजली की जानकारी केंद्र सरकार को देना ज़रूरी है। केंद्र की योजना के अनुसार जिस भी राज्य में सरप्लस बिजली उपलब्ध है उसके बारे में राज्य सरकार को केंद्र को पूरा विवरण देना होगा, जिससे उस सरप्लस बिजली का इस्तेमाल ऐसे राज्यों में किया जा सके जहां बिजली की कमी है।
यह भी पढ़े – कोयले की कमी से आखिर क्यों गहरा रही है देश में बिजली की समस्या? केंद्र ने बताएं ये 4 कारण! बिजली न बेचने की चेतावनी केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपने राज्यों में उपलब्ध सरप्लस बिजली की जानकारी तो मांगी ही है, साथ ही उस बिजली को न बेचने की चेतावनी भी दी है। केंद्र ने राज्यों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि उन्हें आवंटित बिजली को उपभोक्ताओं के लिए शेड्यूल करना ज़रूरी है। अगर इसके बाद बिजली बचती है तो उसकी जानकारी केंद को देनी होगी जिससे इस अतिरिक्त बची हुई बिजली का इस्तेमाल ऐसे राज्यों के लिए की जा सके। यदि कोई राज्य सरकार ऐसा नहीं करती और बिना बताए सरप्लस बिजली को बेचने या बेचने की कोशिश करती है तो केंद्र सरकार को पता चलने पर उस राज्य को आवंटित बिजली का कोटा कम कर दिया जाएगा। इस विषय में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चेतावनी दे दी है।