राष्ट्रीय

किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का अन्नदाता को तोहफा, 235 करोड़ रुपए की किस्त जारी की

RKVY : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के अंतर्गत 235.14 करोड़ रुपए जारी किए गए।

Feb 16, 2024 / 04:02 pm

Shaitan Prajapat

Rashtriya Krishi Vikas Yojana (RKVY) : मोदी सरकार के खिलाफ किसानों अपनी मांगों को लेकर बीते दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के अंतर्गत 235.14 करोड़ रुपए जारी किए गए। इस स्वीकृत राशि का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार, गोदामों का निर्माण, जल संचयन संरचनाएं, प्राथमिक प्रदर्शन इकाइयों की स्थापना, ट्रैक्टर, पावर टिलर और ड्रोन खरीद, एकीकृत खेती को बढ़ावा देना, मिट्टी की स्वास्थ्य उर्वरता और कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना के लिए किया जाएगा।


कर्नाटक के लिए 761.89 करोड़ आवंटित

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 में कर्नाटक के किसानों के कल्याण के लिए 761.89 करोड़ रुपए आवंटित किए। 25 जनवरी को इस योजना के अंतर्गत केंद्र की ओर से किसानों को 178.65 करोड़ की अतिरिक्त राशि और आवंटित की गई।

शेष राशि भी की जाएगी आवंटित

शोभा करंदलाजे ने कहा कि आरकेवीवाई योजना के तहत प्रारंभिक आवंटन 583.24 करोड़ रुपए था, जिसे वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाकर 761.89 करोड़ रुपए कर दिया गया है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए 761.89 करोड़ में से 526.75 करोड़ रुपए आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, इस रकम के पूर्णत: उपयोग किए जाने के बाद शेष राशि आवंटित की जाएगी।

एमएसपी पर चना की खरीद की मंजूरी जारी

केंद्र सरकार ने रबी सीजन के लिए अधिकतम 1,39,740 मीट्रिक टन मात्रा के लिए 5,440 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी पर मूल्य समर्थन योजना के तहत कर्नाटक में बंगाल चना (चना) की खरीद के लिए मंजूरी भी जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, इतने करोड़ की लागत से हुआ निर्माण




यह भी पढ़ें

Delhi Electric Buses: दिल्लीवालों को बड़ी सौगात! 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर राजधानी

Hindi News / National News / किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का अन्नदाता को तोहफा, 235 करोड़ रुपए की किस्त जारी की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.