राष्ट्रीय

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दीवाली से पहले DA में हो सकती ही रिकॉर्ड बढ़ोतरी

DA Hike: सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।इससे पहले 2023 में भी केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

नई दिल्लीOct 15, 2024 / 09:47 am

Devika Chatraj

DA hike before Diwali: सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है। दीवाली से पहले यह आस लगाई जा रही है की सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 अक्टूबर तक केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। केंद्रीय कर्मचारी भी लंबे समय से अपने महंगाई भत्ता में इजाफे का इंतजार कर रहे है।

मोहर लगा सकती है सरकार

सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी करने के बाद सरकारी कर्मचारियों का DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट इस पर अपनी मोहर लगा सकती है। इस फैसला के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बीते जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी मिलेगा।

हिमाचल में हुई बढ़ोतरी

2023 में केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने दशहरा से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिससे राज्य के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें महंगाई भत्ते की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आधार पर की जाती है, जो खुदरा मूल्य आंदोलनों को ट्रैक करता है और इसे साल में दो बार संशोधित किया जाता है।
ये भी पढ़े: Weather Update: IMD ने फिर से जारी किए बारिश के लिए अलर्ट, देखिए कहां कैसा रहेगा मौसम

Hindi News / National News / सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दीवाली से पहले DA में हो सकती ही रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.