दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर आज सुबह सुबह सीबीआई की रेड हुई है। इस बात की जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन आया है। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। दिल्ली के अच्छे काम रुकने नहीं देंगे।
दरअसल दिल्ली की आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसी के चलते सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर एक साथ रेड की है। इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए पत्रिका डॉट कॉम के साथ।
•Aug 19, 2022 / 04:42 pm•
धीरज शर्मा
CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates AAP BJP Arvind Kejriwal Excise Policy
Hindi News / National News / CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates: बीजेपी की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का चुनाव AAP v/s BJP होगा- संजय सिंह