scriptCBI Raids Manish Sisodia House Live Updates: बीजेपी की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का चुनाव AAP v/s BJP होगा- संजय सिंह | Patrika News

CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates: बीजेपी की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का चुनाव AAP v/s BJP होगा- संजय सिंह

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर आज सुबह सुबह सीबीआई की रेड हुई है। इस बात की जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट कर दी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन आया है। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई का स्वागत है। दिल्ली के अच्छे काम रुकने नहीं देंगे।
दरअसल दिल्ली की आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसी के चलते सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर एक साथ रेड की है। इस मामले से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए पत्रिका डॉट कॉम के साथ।

Aug 19, 2022 / 04:42 pm

धीरज शर्मा

CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates AAP BJP Arvind Kejriwal Excise Policy

CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates AAP BJP Arvind Kejriwal Excise Policy

19 Aug, 2022 | 04:41 PM

मोदी v/s केजरीवाल होगा 2024 का चुनाव- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि, मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड को लेकर बीजेपी की बौखलाहट सामने आई है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा। उन्होंने कहा कि, आज की घटना और मोदी जी की बौखलाहट से ये साबित हो गया है कि 2024 का चुनाव Modi v/s Kejriwal होगा।

19 Aug, 2022 | 03:42 PM

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड पर दिल्ली का सियासी पारा हाई है। एक के बाद एक दोनों दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की शराब नीति में करोड़ों का घोटाला हुआ है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस शराब नीति का गुणगान किया है। वो भी इस घोटाले में शामिल हैं। इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने उन्हें मास्टरमाइंड भी कहा।

तिवारी ने कहा कि, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, अगर आम आदमी पार्टी के नेता निर्दोष हैं तो सीबीआई जांच से घबरा क्यों गए हैं, क्यों बार-बार बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। यहां दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।

19 Aug, 2022 | 03:16 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

19 Aug, 2022 | 02:24 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

19 Aug, 2022 | 01:38 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

19 Aug, 2022 | 12:52 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

19 Aug, 2022 | 12:40 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

19 Aug, 2022 | 12:30 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

19 Aug, 2022 | 12:08 PM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

19 Aug, 2022 | 11:51 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

19 Aug, 2022 | 11:46 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

शराब नीति से समस्या है तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर बीजेपी को शराब नीति से समस्या है तो पहली कार्रवाई पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में होनी चाहिए थी। गुजरात में जहरीली शराब बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान जा रही है। अडाणी के बंदरगाह से ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

19 Aug, 2022 | 11:42 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

शराब नीति से समस्या है तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर बीजेपी को शराब नीति से समस्या है तो पहली कार्रवाई पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में होनी चाहिए थी। गुजरात में जहरीली शराब बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान जा रही है। अडाणी के बंदरगाह से ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोरोना काल में शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने में लगे थे AAP नेता

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के घर हो रही सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली के सीएम से पूछना चाहता हूं, जिस शराब नीति को मनीष सिसोदिया लाए थे और ड्रामा कर रहे है इससे दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होगा वो कहां है?

गुप्ता ने कहा कि, जिस समय देश कोविड से जूझ रहा था, उस समय इन लोगों को कोरोना की चिंता नहीं था बल्कि इन लोगों ने शारब माफियों को फायदा पहुंचाने की चिंता थी। कोविड की रिलीफ शराब माफियाओं को देने की चिंता आम आदमी पार्टी पार्टी को थी।

19 Aug, 2022 | 11:37 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

शराब नीति से समस्या है तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर बीजेपी को शराब नीति से समस्या है तो पहली कार्रवाई पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में होनी चाहिए थी। गुजरात में जहरीली शराब बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान जा रही है। अडाणी के बंदरगाह से ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोरोना काल में शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने में लगे थे AAP नेता

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के घर हो रही सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली के सीएम से पूछना चाहता हूं, जिस शराब नीति को मनीष सिसोदिया लाए थे और ड्रामा कर रहे है इससे दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होगा वो कहां है?

गुप्ता ने कहा कि, जिस समय देश कोविड से जूझ रहा था, उस समय इन लोगों को कोरोना की चिंता नहीं था बल्कि इन लोगों ने शारब माफियों को फायदा पहुंचाने की चिंता थी। कोविड की रिलीफ शराब माफियाओं को देने की चिंता आम आदमी पार्टी पार्टी को थी।

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

19 Aug, 2022 | 11:29 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

शराब नीति से समस्या है तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर बीजेपी को शराब नीति से समस्या है तो पहली कार्रवाई पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में होनी चाहिए थी। गुजरात में जहरीली शराब बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान जा रही है। अडाणी के बंदरगाह से ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोरोना काल में शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने में लगे थे AAP नेता

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के घर हो रही सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली के सीएम से पूछना चाहता हूं, जिस शराब नीति को मनीष सिसोदिया लाए थे और ड्रामा कर रहे है इससे दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होगा वो कहां है?

गुप्ता ने कहा कि, जिस समय देश कोविड से जूझ रहा था, उस समय इन लोगों को कोरोना की चिंता नहीं था बल्कि इन लोगों ने शारब माफियों को फायदा पहुंचाने की चिंता थी। कोविड की रिलीफ शराब माफियाओं को देने की चिंता आम आदमी पार्टी पार्टी को थी।

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने AAP पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सियासत लगातार गर्माई हुई है। इस बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि, शराब ठेकों के नाम पर दिल्ली में बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि, अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगता है कि वो सही है तो उन्हें सीबीआई रेड से दिक्कत क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि, अगर आप की शराब नीति सही थी तो आपने इसको क्यों बदलने का ऐलान किया। शराब नीति के नाम पर जमकर घोटाला हुआ है, सीबीआई रेड के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी। पहले मनीष सिसोदिया और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे।

19 Aug, 2022 | 11:08 AM

बीजेपी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के आरोपों पर जमकर पलटवार किया है। दरअसल बीजेपी ने न्यू यॉर्क टाइम्स और यूएई के खलीज टाइम्स में छपी खबर को पेड न्यूज बताया था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि, जब किसी न्यूज एजेंसी के जरिए कोई खबर बनती है तो वो एक जैसी खबर कई अखबारों में छपी हो सकती है।

बीजेपी को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि खबरें किस तरह छपती हैं। बीजेपी नेशनल टीवी पर सिर्फ झूठ बोलती है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर किसने लिखी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खलीज टाइम्स में भी उसी शख्स के नाम से खबर छपी है। उन्होंने बताया कि, खलीज टाइम्स ने अपनी खबर का स्त्रोत न्यू यॉर्क टाइम्स बताया।

छह घंटे से सिसोदिया के घर छापेमारी जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पिछले छह घंटे से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस छापेमारी के तीन से चार घंटे तक और चलने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज से जुड़े दस्तावेजों की तलाश कर रही है। हालांकि छापेमारी में अभी तक क्या कुछ मिला है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

आप सांसद बोले- देश में अब मोदी बनाम केजरीवाल

आप के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि देशभर में केजरीवाल की लहर है। पंजाब चुनाव के बाद देशभर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हुई। जिससे केंद्र सरकार घबराई हुई है। सीबीआई की छापेमारी इस घबराहट में हो रही है। देश को अब विकल्प मिल गया है। अब मोदी बनाम केजरीवाल का माहौल है। मोदी केजरीवाल की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।

आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ईमानदारी की दुहाई देने वाले मनीष सिसोदिया ने शराब माफियाओं के 144 करोड़ रुपए माफ किए। यही नहीं नई शराब नीति के चलते शराब बोतलों की मूल्य दरें कम की। शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया।
दिल्ली के राजस्व में अचानक आई कमी इन्हीं सब का नतीजा है।

यह भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, भारत को नंबर वन देश देखने वालों से की घंटी बजाने की अपील

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के घर पहुंची सीबीआई टीम

दिल्ली में उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी के आवास पहुंचे सीबीआई अधिकारी। दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा चार अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई रेड कर रही है। इसके साथ ही ये रेड 7 राज्यों में अलग-अलग जगहों पर जारी है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नाराज कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और इन्हें किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा काम में अड़चने बहुत आएंगी, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं

न्यू यॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर छपी इस खबर में मनीष सिसोदिया की फोटो छपी है। इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नहीं भारत का नहीं दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया गया है। लेकिन उनके घर सीबीआई का छापा मारा जा रहा है। पहले भी कई बार झूटे केसों के जरिए रेड कर चुके हैं। पहले भी कुछ नहीं निकला अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

अड़चने आएंगी, लेकिन काम नहीं रुकेंगे। अब एक ही हमारा मकसद है कि देश को दुनिया में नंबर बन बनाना है। आज एक नंबर जारी कर रहा हूं – 9510001000 ये मिस्ड कॉल नंबर है। जो-जो लोग इस विषय में जुड़ना चाहते हैं भारत को सबसे शक्तिशाली बनते देखना चाहते हैं वो इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

केजरीवाल ने कहा कि, एक दिन पहले ही हमने ऐलान किया था कि देश को दुनिया में नंबर वन बनाना है। 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है। उसके बाद ये खबर छपी जो गर्व की बात है। दुनिया में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की चर्चा हो रही है। तारीफ हो रही है।

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड जारी, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इसके साथ ही दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। सीबीआई की छापेमारी के चार घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

शराब नीति से समस्या है तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होनी चाहिए- सौरभ भारद्वाज

बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर बीजेपी को शराब नीति से समस्या है तो पहली कार्रवाई पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में होनी चाहिए थी। गुजरात में जहरीली शराब बनाई जा रही है जिससे लोगों की जान जा रही है। अडाणी के बंदरगाह से ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोरोना काल में शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने में लगे थे AAP नेता

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनीष सिसोदिया के घर हो रही सीबीआई छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, मैं दिल्ली के सीएम से पूछना चाहता हूं, जिस शराब नीति को मनीष सिसोदिया लाए थे और ड्रामा कर रहे है इससे दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए का फायदा होगा वो कहां है?

गुप्ता ने कहा कि, जिस समय देश कोविड से जूझ रहा था, उस समय इन लोगों को कोरोना की चिंता नहीं था बल्कि इन लोगों ने शारब माफियों को फायदा पहुंचाने की चिंता थी। कोविड की रिलीफ शराब माफियाओं को देने की चिंता आम आदमी पार्टी पार्टी को थी।

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल

मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में 12 बजे अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने AAP पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सियासत लगातार गर्माई हुई है। इस बीच बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि, शराब ठेकों के नाम पर दिल्ली में बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि, अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगता है कि वो सही है तो उन्हें सीबीआई रेड से दिक्कत क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि, अगर आप की शराब नीति सही थी तो आपने इसको क्यों बदलने का ऐलान किया। शराब नीति के नाम पर जमकर घोटाला हुआ है, सीबीआई रेड के बाद सारी सच्चाई सामने आएगी। पहले मनीष सिसोदिया और फिर सीएम अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे।

सीबीआई रेड का मकसद दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का रोकना- संजय सिंह

पंजाब में जीतने के बाद पूरे देश में लोग अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। दो दिन पहले ही भारत को नंबर देश बनाने का अभियान आम आदमी पार्टी ने शुरू किया। इससे पूरा देश जुड़ रहा है। नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी बड़ा समर्थन मिल रहा है। जब केजरीवाल की लोकप्रियता बढ़ रही है तो उसका बड़ा कारण है दिल्ली का शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल।

इस बात से परेशान होकर पीएम मोदी को रात में नींद नहीं आती। उन्हें एक ही चिंता है कैसे आप को रोकना है। कैसे शिक्षा मॉडल को रोकना है।

जिसने स्वास्थ्य का मॉडल पूरी दुनिया को दिया, उसको ईडी की छापेमारी के साथ जेल में डाल दिया, अब शिक्षा मॉडल बनाने वाले को जेल में डालने की तैयारी की जा रही है।

अमरीका का अखबार न्यू यॉर्क टाइम्स अपने अखबार में दिल्ली के शिक्षा मॉडल को छाप रहा है, लेकिन उसी दिन इस मॉडल को बनाने वाले के घर पर सीबीआई का छापा मार दिया जाता है। मसला शराब नीति नहीं है, मकसद शराब नीति की जांच कराना नहीं बल्कि केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोकना इसका उद्देश्य है।

अगर ये मसला होता तो सबसे पहली जांच गुजरात में जो बीजेपी के नेता नकली शराब बनाते हैं, जहरीली शराब बनाते हैं जांच की शुरुआत उनके खिलाफ होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – क्यों मनीष सिसोदिया के घर पर CBI कर रही छापेमारी? जानिए क्या है पूरा मामला

Hindi News / National News / CBI Raids Manish Sisodia House Live Updates: बीजेपी की बौखलाहट ने देश को ये संदेश दिया है कि 2024 का चुनाव AAP v/s BJP होगा- संजय सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो