त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रोड शो के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा, तुम्हारे हाथों में एजेंसी है तो इसमें इतना भी क्या डराने वाला है? चाहे कितनी भी रुकावटें आयें, ,मैं झुकूँगा नहीं। मुझे डराया जाएगा, धमकाया जाएगा लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं कर पाएंगे।”
“आपके हाथ में एजेंसी है, इसमें इतना डरावना क्या है?” उन्होंने आगे कहा, “चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगा। वे मुझे धमकी देंगे, मुझे डांटेंगे, लेकिन कुछ भी नहीं करेंगे।”
TMC के महासचिव इस समय त्रिपुरा के अगरतला में हैं। इसपर TMC ने कहा कि जैसे वो वहाँ अगरतला पहुंचे यहाँ सीबीआई की टीम पहुँच गई। टीएमसी ने कहा कि ये बीजेपी के डर को दिखाता है।
यह भी पढ़ें
अब राज्यपाल की जगह शिक्षा मंत्री होंगे विश्वविद्यालयों के विजिटर, विधानसभा ने पारित किया बिल
बता दें कि पिछले हफ्ते ही कोयला घोटाले मामले में रूजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभिषेक की पत्नी से पूछताछ के लिए आज 8 लोगों की टीम बनाई पहुंची थी। इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थी।सीबीआई की टीम आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरीश मुखर्जी रोड स्थित बनर्जी के आवास ‘शांतिनिकेतन’ पूछताछ करने पहुंची थी। बता दें कि पिछले साल फरवरी में सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी से कोयला घोटाले में पूछताछ की थी।