सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया से ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई के दुरुपयोग पर हमला करते सुनाई दे रहे हैं।
इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने पहले ट्वीट को टैग करते हुए लिखा कि CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे। बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी का यह वीडियो उस समय का है जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय गुजरात के मंत्रियों व अफसरों के खिलाफ जब सीबीआई की जांच शुरू हुई तब मोदी ने केंद्र सरकार सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः CBI की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी का ऐलान – ‘2024 में मोदी Vs केजरीवाल’
थोड़ी देर पहले मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
इस मामले में बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सीबीआई को डर है कि मनीष सिसोदिया देश छोड़कर भाग सकते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। बताते चले कि मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने 19 अगस्त को छापेमारी की थी। करीब 14 घंटे तक छापेमारी के बाद सीबीआई ने केस दर्ज करते हुए सिसोदिया को नंबर-1 आरोपी बनाया है।