इनता दिया था चंदा
मेघा इंजीनियरिंग चुनावी बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार थी। उसने भाजपा को 586 करोड़ रुपए की सबसे अधिक राशि दान की थी। इसके साथ ही BRS को 195 करोड़, DMK को 85 करोड, वाईएसआरसीपी को 37 करोड़, TDP को 25 करोड़ और कांग्रेस को 17 करोड़ रुपए दिए थे।
बिल क्लियर कराने के लिए दिए घूस
CBI ने प्राथमिकी में जिन अधिकारियों के नाम को दर्ज किया है, उनमें NISP और एनएमडीसी के 8 अधिकारी व मेकॉन के 2 अधिकारी शामिल हैं। आरोप है कि मेघा इंजीनियरिंग के 174 करोड़ रुपये के बिल को क्लियर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को घूस में करीब 78 लाख रुपये दिए गए। CBI की प्राथमिकी में कहा गया है कि ये बिल जगदलपुर इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट से जुड़े काम के थे।