राष्ट्रीय

सावधान! राजस्थान से ओडिशा तक Deep Depression से 9-10-11 सितंबर को होगी भारी से अति भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में Low Pressure

Rain Alert : आइएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से रविवार से अगले तीन दिन ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो सकती है।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 07:25 am

Anand Mani Tripathi

इस बार देशभर में मानसून मेहरबान है। कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आइएमडी के मुताबिक रविवार से अगले तीन दिन ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं पिछले 24 घंटे में राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल में भारी बारिश का दौर जारी रहा।

अगले सात दिन ऐसा रहेगा मौसम

महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 8 और 10 सितंबर, मध्य प्रदेश में अगले सात दिन के दौरान, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा में 8 से 12 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में इस हफ्ते भी बारिश की संभावना है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आठ और नौ सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में 8,9 और 13 सितंबर, हरियाणा में 8 सितंबर, उत्तराखंड में 9 से 11 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 सितंबर को बारिश की संभावना है।

Hindi News / National News / सावधान! राजस्थान से ओडिशा तक Deep Depression से 9-10-11 सितंबर को होगी भारी से अति भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में Low Pressure

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.