राष्ट्रीय

Caste Census: जातिगत जनगणना हुई तो मुस्लिम जातियों की भी होगी गिनती, सार्वजनिक नहीं हुए 2011 की जाति गणना के आंकड़े

Caste Census: मोदी सरकार ने नए साल 2025 में लंबित चल रही दशकीय जनगणना कराने की तैयारी की है। पहली बार डिजिटल जनगणना होगी। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 07:38 am

Shaitan Prajapat

Caste Census: मोदी सरकार ने नए साल 2025 में लंबित चल रही दशकीय जनगणना कराने की तैयारी की है। पहली बार डिजिटल जनगणना होगी। इसके लिए विशेष पोर्टल भी तैयार हो रहा है। गणना करने वाले कर्मी टैबलेट लेकर घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे और रियल टाइम पर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। भारत का महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कार्यालय इसकी तैयारियों में जुटा है। यों तो अभी जातिगत जनगणना कराने पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर गंभीर होने के संकेत दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि जातिगत जनगणना हुई तो मुसलमानों की भी जातियां गिनी जाएंगी। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सवाल उछाला था कि हिंदुओं को जातियों में बांटने वाली कांग्रेस कभी मुसलमानों की जातियां क्यों नहीं देखती? माना जा रहा है कि विपक्ष के जातिगत जनगणना के मुद्दे को कमजोर करने के लिए सरकार इस दिशा में भी आगे बढ़ सकती है। जानकार सूत्रों के अनुसार मोदी को जातिगत जनगणना कराने या नहीं कराने पर नीतिगत निर्णय करने के साथ यह भी तय करना है कि यदि जातिगत गणना करवाई जाए तो उसका पैटर्न किस तरह का हो।

4147 से बढ़कर 46 लाख जातियां निकलीं तो दब गई रिपोर्ट

अंग्रेजों ने साल 1872 से 1931 तक जितनी बार भी जनगणना कराई, उसमें जाति के आंकड़े भी जुटाए गए। आजाद भारत में 1951 में हुई पहली जनगणना से केवल अनुसूचित जाति और जनजाति के आंकड़े ही जुटाए गए। राजनीतिक दबाव में 2011 तत्कालीन यूपीए सरकार के समय सामाजिक-आर्थिक-जातिगत जनगणना हुई लेकिन आंकड़े जारी नहीं हुए। केंद्र सरकार ने 2021 में सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान दायर हलफनामे में कहा था कि ‘साल 2011 में जो जातिगत जनगणना हुई थी, उसमें कई स्तर की खामियां थीं जिससे निकले आंकड़े गलत और अनुपयोगी थे। केंद्र के मुताबिक देश में 1931 में हुई आखिरी जातिगत जनगणना में कुल जातियों की संख्या 4,147 थी, जबकि 2011 में हुई जाति जनगणना में जातियों की संख्या 46 लाख से ज्यादा निकली थी। आंकड़ों पर संदेह होने पर सरकार ने इसे सार्वजनिक करने की जगह इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।
यह पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

जिले और गांवों की सीमाएं होंगी फ्रीज

अगले साल होने वाली जनगणना के लिए 31 दिसंबर 2024 तक सभी जिलों और गांवों की सीमाओं को फ्रीज करने की तैयारी है। ताकि, राजस्व इकाइयों की सीमाओं में फेरबदल से जनगणना के आंकड़ों में किसी तरह का परिवर्तन न हो सके।

इन आंकडों के लिए होती है जनगणना

साक्षरता दर, बच्चे, युवा, महिलाओं, पुरुषों की संख्या, शिक्षा, आवास, मृत्यु दर, भाषा, धर्म, उम्र, शहरीकरण, प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर, भाषा, धर्म, लिंग, वैवाहिक स्थिति आदि डेटा का संग्रह होता है। गांव, कस्बे और वार्ड स्तरों पर प्राथमिक डेटा के लिए हर 10 वर्ष पर जनगणना होती है।

Hindi News / National News / Caste Census: जातिगत जनगणना हुई तो मुस्लिम जातियों की भी होगी गिनती, सार्वजनिक नहीं हुए 2011 की जाति गणना के आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.