टीटीई ने दर्ज करवाया अज्ञात के खिलाफ मामला
महिला ने टीटीई को स्लीपर की दो टिकट दिखाई, जबकि सीट पर दो और लोग बैठे थे, जिनके पास जनरल के टिकट थे। इस पर टीटीई जुर्माना लगाने की बात की। जुर्माने के लेन-देन में दोनों पक्षों में बहस हुआ और वो ट्रेन से उतर गए। इस दौरान टीटीई ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। यात्री दूसरी ट्रेन पकड़ कर पटना चले गए। इस दौरान जब उनको पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, तो इन्होंने भी पटना में शिकायत दर्ज कराई।टीटीई के खिलाफ केस दर्ज
जालंधर थाना प्रभारी जीआरपी, पलविंदर सिंह भिंदर ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आने पर हमने थाना जालंधर में टीटीई मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया। महिला यात्री ने टीटीई के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है। वहीं टीटीई की तरफ से भी महिला यात्री और उसके साथ सफर करने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी दस्तावेज को ट्रेन से बाहर फेंकने का आरोप लगाया गया है। यह भी पढ़ें
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, हर महीने होगी 20,500 की कमाई, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन
यह भी पढ़ें
Satta Bazar: Exit Poll से पहले सट्टा बाजार ने कर दी Congress बल्ले बल्ले… जानिए BJP मिलेगी कितनी सीट?
यह भी पढ़ें