राष्ट्रीय

साहिबगंज से कटिहार जा रहा जहाज गंगा नदी में पलटा, ड्राइवर-खलासी लापता, कई ट्रक डूबे

झारखंड के साहिबगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट जा रहा जहाज गंगा नदी में अनियंत्रित हो गया। इससे जहाज पर लदे कई ट्रक गंगा नदी में डूब गए। वहीं इस हादसे में ड्राइवर और खलासी लापता बताए जा रहे हैं।

Mar 25, 2022 / 12:46 pm

धीरज शर्मा

Cargo Ship Overturn In Ganga River Between Sahibganj Katihar Driver Helper Missing

झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी के बीच गंगा नदी में गुरुवार की रात एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित हो गया। इसके बाद जहाज पर लोड ट्रक गंगा नदी में गिरने लगे। मिली जानकारी के मुताबिक 5 ट्रक गंगा नदी में डूब गए। जहाज पर कई व्यक्ति सवार थे जिन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई। हालांकि ड्राइव और खलासी अब भी लापता बताए जा रहे हैं। जहाज पर 15 से अधिक ट्रक लोड थे। बताया जा रहा है कि जहाज पर क्षमता से ज्यादा ट्रक लोड थे। लापता लोगों के लिए एनडीआरअप गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। हादसे पर सियासत भी गर्मा गई है। हादसे को लेकर बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोला है।

घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त जहाज को साहिबगंज गंगा घाट में लाया गया है, जिस पर नौ ट्रक क्षतिग्रस्त अवस्था में है। जहाज के चालक के मुताबिक, जहाज पर सवार किसी एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। ट्रक के टायर फटने से यह आवाज हुई थी, जिसके बाद पूरा जहाज असंतुलित हो गया।

यह भी पढ़ें – मुंबई में INS रणवीर में धमाका, 3 नौसैनिक शहीद, कई घायल

इस पर सवार 14 ट्रक में से 5 ट्रक नदी में समा गए, जबकि शेष 9 ट्रक को लेकर वापस साहिबगंज घाट लाया गया। हालांकि कटिहार जिला प्रशासन इस तरह की घटना से इनकार कर रहा है।


इस घटना पर साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव ने बताया है कि समदा घाट से मनिहारी घाट के बीच कॉमरशियल जहाज चलते हैं। ये जहाज ट्रक को लेकर जाता है। जहाज गुरुवार दोपहर निकला था, लेकिन बीच नदी में जहाज में कुछ खराबी आ गई जिसे ठीक कर चलाने की कोशिश की गई, लेकिन इसी बीच जहाज का संतुलन बिगड़ा और कुछ ट्रक नदी में गिर गए।


NDRF ने संभाला मोर्चा

हादसे के बाद NDRF ने मोर्चा संभाल लिया है। एनडीआरएफ की टीम को देवघर से बुलाया गया है और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस बात की भी जांच की जाएगी कि इसमें नियमों की कितनी अनदेखी की गई है।



बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

जहाज हादसे मामले में सियासत भी गर्मा गई है। शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक अनंत ओझा और अमर बाउरी ने मामले को उठाया। बीजेपी विधायकों ने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधते हुए, इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।

बीजेपी विधायकों ने सोरेन सरकार से सवाल किया कि, कितने लोग डूबे, सरकार इसका जवाब दे? साहिबगंज के डीसी और एसपी पर भी मुकदमे की मांग की।

यह भी पढ़ें – समुद्र में डूब गईं करीब 4,000 Lamborghini और Porsche गाड़ियां, मिनटों में हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें क्या है मामला

Hindi News / National News / साहिबगंज से कटिहार जा रहा जहाज गंगा नदी में पलटा, ड्राइवर-खलासी लापता, कई ट्रक डूबे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.