राष्ट्रीय

‘PM को पॉकेटमार कहना ठीक नहीं…’, हाई कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया ऐक्शन का आदेश

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जेबकतरा कहने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Dec 21, 2023 / 05:13 pm

Paritosh Shahi

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुरी तरह घिर गए हैं। राहुल गांधी ने एक जनसभा में पीएम मोदी और एचएम अमित शाह को जेबकतरा कह दिया था। अब इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायलय ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि राहुल गांधी के खिलाफ नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाए।

कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा राहुल गांधी का बयान ठीक नहीं हैं इसलिए चुनाव आयोग को मामले की जांच करनी चाहिए, राहुल गांधी को हाई कोर्ट ने नोटिस भी जारी किया है। दिल्ली हाई कोर्ट बेंच ने आदेश दिया, “यह मानते हुए कि जवाब दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई है और कोई जवाब नहीं मिला है, अदालत चुनाव आयोग को मामले की उचित कार्रवाई का निर्देश देती है।” 23 नवंबर को भेजे गए नोटिस में इलेक्शन कमिशन ने कहा था कि यह मामला गम्भीर है और वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1737778937244381410?ref_src=twsrc%5Etfw


राहुल गांधी क्या बोले थे?

21 नवंबर को दिए अपने बयान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पीएम का मतलब पनौती मोदी है। मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं, वो अलग बात है कि हरवा दिया। मोदी का काम आपका ध्यान इधर-उधर करने का है। ऐसे ही दो जेबकतरे होते हैं, एक आता है, आपके सामने आपसे बात करता है, आपका ध्यान भटकाता है. तब तक पीछे से कोई दूसरा जेब काट लेता है।”

Hindi News / National News / ‘PM को पॉकेटमार कहना ठीक नहीं…’, हाई कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया ऐक्शन का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.