राष्ट्रीय

CID मुझे टॉर्चर कर रही है…हाईकोर्ट की जज के वकील पति ने पीएम और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख मांगी मदद

Calcutta High Court judge Amrita sinha: कोलकत्ता हाईकोर्ट की एक जज के वकील पति ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को चिठ्ठी लिख मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि सीआईडी मुझे परेशान कर रही है।

Dec 21, 2023 / 05:19 pm

Shivam Shukla

कोलकाता हाईकोर्ट में न्यायाधीश अमृता सिन्हा के वकील पति ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सीआईडी पर जांच के नाम उन्हें अपनी जज पत्नी के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाने का दावा किया है। सीनियर वकील प्रताप चंद्र डे इस संबंध में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई है।

पत्र में कही ये बात

उन्होंने पत्र में कहा,“मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया गया, किसी जघन्य अपराध का आरोपी बनाया गया। मुझसे एक से अधिक अधिकारियों ने पूछताछ की और केवल मेरी पत्नी और व्यक्तिगत विवरण के बारे में प्रश्न पूछे गए। . उन्होंने मुझसे गुंडों की तरह व्यवहार किया। वे ऊंची आवाज में चिल्लाए; एक भी सभ्य भाषा का प्रयोग नहीं किया गया सभी अपशब्द और गंदी गालियों का प्रयोग किए।”

Hindi News / National News / CID मुझे टॉर्चर कर रही है…हाईकोर्ट की जज के वकील पति ने पीएम और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख मांगी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.