राष्ट्रीय

कैब में बैठकर पाकिस्तानी रहा था भारत की बुराई, ड्राइवर ने धक्के मार कर उतार दिया

भारत की बुराई सुन भड़का दिल्ली का कैब ड्राइवर इस कदर भड़क गया कि उसने पाकिस्तानी को बीच रास्ते ही आधी रात को उतार दिया।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 05:13 pm

Anand Mani Tripathi

सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक कैब चालक का पाकिस्तानी नागरिक और उसकी गर्लफ्रेंड से बहस वायरल हो रही है। इस वीडियो बहस में देर रात करीब 12 बजे का जिक्र आ रहा है। इसमें बैठे पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति और महिला मित्र से कुछ तक नोकझोंक नजर आती है और फिर स्थिति इतनी ​बिगड़ती है कि कैब ड्राइवर उन्हे बीच रास्ते ही उतार देता है।
एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में साफ है कि ड्राइवर ने दिल्ली और भारतीय को भला-बुरा कहने पर पाकिस्तानी का विरोध किया लेकिन जब वह बहस करने लगे कि उन्होंने भारत और भारतीयों को कोई गाली नहीं दी है। वह बस उन्हें मतलबपरस्त कह रहे हैं। इस पर मामला बिगड़ गया। ड्राइवर ने पहले ऐसा बोलने से मना किया और जब नहीं माने तो बीच रास्ते ही कार से उतार दिया।
इसके बाद भी दोनों पक्षों में सड़क पर बहस होती रही। वह कहने लगे कि, ये देखो, ये मोदी का भारत है, यहां देर रात ऐसे किसी को बीच सड़क पर उतार दिया जाता है। फिर ड्राइवर ने भी उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए भला-बुरा कहा। इसके बाद कैब ड्राइवर उन्हें वहीं उतार कर चल दिया।

Hindi News / National News / कैब में बैठकर पाकिस्तानी रहा था भारत की बुराई, ड्राइवर ने धक्के मार कर उतार दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.