एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में साफ है कि ड्राइवर ने दिल्ली और भारतीय को भला-बुरा कहने पर पाकिस्तानी का विरोध किया लेकिन जब वह बहस करने लगे कि उन्होंने भारत और भारतीयों को कोई गाली नहीं दी है। वह बस उन्हें मतलबपरस्त कह रहे हैं। इस पर मामला बिगड़ गया। ड्राइवर ने पहले ऐसा बोलने से मना किया और जब नहीं माने तो बीच रास्ते ही कार से उतार दिया।
इसके बाद भी दोनों पक्षों में सड़क पर बहस होती रही। वह कहने लगे कि, ये देखो, ये मोदी का भारत है, यहां देर रात ऐसे किसी को बीच सड़क पर उतार दिया जाता है। फिर ड्राइवर ने भी उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए भला-बुरा कहा। इसके बाद कैब ड्राइवर उन्हें वहीं उतार कर चल दिया।