25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तय हो केंद्र सरकार की जवाबदेही’, बक्सर ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस चीफ ने बोला हमला

Congress Chief on Train Accient: बक्सर ट्रेन हादसे पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और रेलवे और केंद्र की जवाबदेही तय करने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
cc_ma.jpg

Congress Chief on Train Accient: बिहार के बक्सर जिले में हुए ट्रेन एक्सीडेंट पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख जताया है। साथ ही खरगे ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। बता दें कि बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार की देर रात आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। खरगे ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, 'नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है. इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।'


क्या कहा खरगे ने

"नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में डीरेल होने की खबर बेहद पीड़ादायक है। इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गँवाई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुंचाएं। जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये डीरेल होने का दूसरा बड़ा हादसा है। रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिये।"