राष्ट्रीय

असम में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, 27 घायल

असम के डेरगांव में बुधवार सुबह 5 बजे 45 लोगों को ले जा रही एक बस और एक ट्रक के बीच हुई टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई।

Jan 03, 2024 / 10:15 am

Shaitan Prajapat

Road Accident In Assam : असम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। 45 यात्रियों से भरी बस और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे डेरगांव में हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


तिलिंगा मंदिर जा रही थी बस

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 45 यात्रियों को लेकर बस तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रही थी। डेरगांव में इस बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग लगभग 3 बजे अपनी यात्रा पर निकली थी। जैसे ही वे अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले थे, उससे पहले मार्गेरिटा से आ रहा कोयला लदा ट्रक बस से टकरा गया।

यह भी पढ़ें

बीते साल पैदा हुए 21 फीसदी अरबपति, धनकुबेरों की संख्या हुई 152, मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर

कई घायलों की हालत गंभीर

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायल यात्रियों को बचाया और उन्हें जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एक अधिकारी ने बताया कि कई घायल लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Metaverse Rape: ऑनलाइन मेटावर्स में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, क्या होता है मेटावर्स गैंगरेप

Hindi News / National News / असम में बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, 27 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.