तिलिंगा मंदिर जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 45 यात्रियों को लेकर बस तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रही थी। डेरगांव में इस बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग लगभग 3 बजे अपनी यात्रा पर निकली थी। जैसे ही वे अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले थे, उससे पहले मार्गेरिटा से आ रहा कोयला लदा ट्रक बस से टकरा गया।
बीते साल पैदा हुए 21 फीसदी अरबपति, धनकुबेरों की संख्या हुई 152, मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर
कई घायलों की हालत गंभीर
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायल यात्रियों को बचाया और उन्हें जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एक अधिकारी ने बताया कि कई घायल लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।