राष्ट्रीय

Bullet Train : 16 किलोमीटर लंबी सुरंग के लिए बनाए जाएंगे 76,000 सेगमेंट

Bullet Train : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 16 किलोमीटर लंबी सुरंग के लिए 76,000 से अधिक सेगमेंट बनाए जाएंगे।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 11:58 am

Shaitan Prajapat

Bullet Train : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 16 किलोमीटर लंबी सुरंग के लिए 76,000 से अधिक सेगमेंट बनाए जाएंगे। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण चल रहा है। कुल लंबाई में से 16 किलोमीटर की खुदाई तीन टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) से की जाएगी, जबकि शेष पांच किलोमीटर का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियाई टनलिंग विधि (एनएटीएम) से होगा।

7,441 रिंग बनाने के लिए बनाए जाएंगे 76,940 सेग्मेंट

टीबीएम के साथ 16 किलोमीटर के खंड का निर्माण करने के लिए, 7,441 रिंग बनाने के लिए 76,940 सेग्मेंट बनाए जाएंगे। सुरंग की परत के लिए विशेष रिंग सेग्मेंट डाले जा रहे हैं, प्रत्येक रिंग में नौ घुमावदार सेगमेंट और एक मुख्य सेगमेंट शामिल है, प्रत्येक सेगमेंट दो मीटर चौड़ा और 0.5 मीटर मोटा है।

यार्ड में सांचों के होंगे नौ सेट

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के महापे में 98,898 वर्गमीटर (9.9 हेक्टेयर) क्षेत्र में कास्टिंग और स्टैकिंग यार्ड बनाया जा रहा है। यार्ड में सांचों के नौ सेट होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 10 सेगमेंट होंगे। इन सांचों के चार सेट पहले से ही साइट पर इनस्टॉल किऐ जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

फलोदी का सट्टा बाजार हुआ गर्म, बीजेपी 300 के पार, कांग्रेस को 70 सीटें भी मिलना हुआ मुश्किल

यह भी पढ़ें

मोदी को हटाने का माहौल नहीं, 300 सीटें जीत सकती है बीजेपी : पीके का दावा


यह भी पढ़ें

Employment: भारत को 2030 तक हर साल पैदा करनी होंगी 1.65 करोड़ नौकरियां


Hindi News / National News / Bullet Train : 16 किलोमीटर लंबी सुरंग के लिए बनाए जाएंगे 76,000 सेगमेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.