जिम में हुई थी मृतक और आरोपी की पहचान
जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपी आशीष ने अपने घर की छत पर देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष महिला के घर के पास ही रहता था। रेणु और आशीष की मुलाकात कुछ साल पहले एक जिम में हुई थी। दोनों एक ही जिम में जाया करते थे। मृतक महिला हाउसवाइफ थी, उसके तीन बच्चे हैं। महिला के पति बिल्डर हैं। जिनकी शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुटी है।
अपने घर की छत पर आरोपी ने गोली मारकर किया सुसाइड
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो आरोपी की पहचान कर ली गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची तो दंग रह गई। आरोपी ने अपने घर की छत पर खुद को गोली मारकर पहले ही आत्महत्या कर ली थी। मामले में द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि जैसे ही 42 साल की महिला की हत्या की सूचना मिली, हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
हत्या की वजह अभी नहीं आई सामने
डीएसपी ने आगे बताया कि महिला की पहचान रेणु के तौर पर हुई है जो कि एक हाउसवाइफ थी और अपने परिवार के साथ वैशाली इलाके में रहती थी। उन्होंने कहा, हमने तुरंत आरोपी की पहचान की और मौके पर पकड़ने के लिए पहुंचे तो देखा कि उसने अपने घर की छत पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आशीष ने रेणु की हत्या क्यों की, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इधर हत्या और सुसाइड के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में छात्र की चाकू मार हत्या