Budget 2025 Business: 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का बजट पेश कर रही है। निर्मला सीतारमण के लिए बजट (Budget 2025) में कई बड़े ऐलान किया है। इसमें से एक स्टार्टअप (Business Startup Loan) को लेकर भी है। वित्त मंत्री ने स्टार्टअप के लिए फंड का ऐलान किया है।
कितना मिलेगा फंड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्टअप को लेकर कहा कि सरकार के 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान से फंड की व्यवस्था की जाएगी यानि जो लोग स्टार्टअप शुरू करेंगे उनके लिए 10 हजार करोड़ का लोन दिया जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान यह भी जानकारी दी है कि सरकार पहली बार 5 लाख महिलाओं, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी।
नए उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया कि नया फंड न केवल उभरते उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगा, बल्कि घरेलू पूंजी निवेश को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस पहल ने घरेलू उद्यम पूंजी कोषों को प्रोत्साहित किया है।
क्या है स्टार्टअप योजना
बता दें कि भारत सरकार की स्टार्टअप योजना एक पहल है। इसका मकसद देश में आत्मनिर्भरता और नए विचारों को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता, कानूनी सहायता और अन्य तरह की मदद दी जाती है।
संबंधित विषय:
Hindi News / National News / Budget 2025: स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए खुशखबरी, जानें बजट में क्या हुआ ऐलान