scriptBudget 2025: वित्तमंत्री ने गिग वर्कर्स के लिए ID कार्ड और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड का किया ऐलान | Budget 2025 FM Nirmala Sitharamn announced ID cards gig workers UPI-linked credit cards street vendors | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2025: वित्तमंत्री ने गिग वर्कर्स के लिए ID कार्ड और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड का किया ऐलान

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार स्ट्रीट वेंडर्स और ऑनलाइन और शहरी श्रमिकों में निवेश करेगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स को पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण प्रदान किया जाएगा।

भारतFeb 01, 2025 / 12:15 pm

Akash Sharma

Budget 2025

Budget 2025

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में घोषणा की कि उनकी सरकार गिग वर्कर्स (Gig workers) को पहचान पत्र प्रदान करेगी। गिग वर्कर को सामाजिक सुरक्षा योजना के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच भी प्रदान की जाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी सरकार स्ट्रीट वेंडर्स और ऑनलाइन और शहरी श्रमिकों में निवेश करेगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स को पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण प्रदान किया जाएगा। बैंकों से बढ़े हुए ऋण, 30,000 रुपये की सीमा के साथ UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड और क्षमता निर्माण सहायता सुनिश्चित करके पीएम स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा।

गिग वर्कर्स को मिलेगा यह फायदा

संसद द्वारा अधिनियमित सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 में पहली बार गिग वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को परिभाषित किया गया है। संहिता में गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याण संबंधी प्रावधानों का उल्लेख किया गया है।
संहिता जीवन और विकलांगता कवर, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य और मातृत्व लाभ, वृद्धावस्था सुरक्षा आदि से संबंधित मामलों पर गिग श्रमिकों और प्लेटफॉर्म श्रमिकों के लिए उपयुक्त सामाजिक सुरक्षा उपायों को तैयार करने का प्रावधान करती है। गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण लाभ प्रदान करने के लिए एक रूपरेखा का सुझाव देने के लिए विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों वाली एक समिति का गठन किया गया था। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एग्रीगेटर्स को ई-श्रम पोर्टल पर खुद को और उनके साथ जुड़े प्लेटफॉर्म वर्कर्स को पंजीकृत करने के लिए एक सलाह जारी की थी।

विकास, समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के लिए सरकार कर रही प्रयास

href="https://www.patrika.com/national-news/budget-2025-live-updates-nirmala-sitharaman-speech-highlights-big-announcement-good-news-union-budget-2025-19362606" target="_blank" rel="noopener">अपने बजट भाषण में, उन्होंने कहा कि बजट 2025 विकास, समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश, घरेलू भावनाओं को ऊपर उठाने और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों को जारी रखता है। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और तय कार्यक्रम के अनुसार 4 अप्रैल को समाप्त होगा। बजट भाषण में सरकार की राजकोषीय नीतियों, राजस्व और व्यय प्रस्तावों, कराधान सुधारों और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं को रेखांकित किया गया। इस बजट को मिलाकर सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश किया है।

ये भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/national-news/budget-2025-bihar-iit-patna-will-be-expanded-airport-makhana-bihar-board-19363400" target="_blank" rel="noopener">Budget 2025: बिहार पर तोहफों की बौछार, IIT पटना,एयरपोर्ट और मखाना बोर्ड को लेकर किए बड़े ऐलान

Hindi News / National News / Budget 2025: वित्तमंत्री ने गिग वर्कर्स के लिए ID कार्ड और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो