Budget 2025 Expert Opinion: ‘कौशल विकास, मखाना बोर्ड की स्थापना से किसानों को होगा फायदा’, जानें एक्सपर्ट की राय
Budget 2025 Expert Opinion: प्रोफेसर राकेश सम्मौरिया ने कहा कि बजट में दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए दलहन फसलों पर कहस फोकस किया गया है लेकिन सर्वाधिक दलहन उत्पादन करने वाले राजस्थान कि कोई दलहनी फसल इसमें शामिल नहीं की गई।
Budget 2025 Expert Opinion: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2025 को देश का बजट पेश किया। बजट 2025 में मिडिल क्साल को बड़ी राहत मिली है। निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कृषि के सेक्टर और किसानों को लेकर भी कई योजनाओं की घोषणा की। पत्रिका के ओपिनियन पोल में प्रोफेसर राकेश सम्मौरिया ने एक्सपर्ट राय शेयर की। आइए जानते हैं उन्होंने बजट 2025 के बारे में क्या कहा-
1- प्रोफेसर राकेश सम्मौरिया ने कहा कि दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए दलहन फसलों पर कहस फोकस किया गया है लेकिन सर्वाधिक दलहन उत्पादन करने वाले राजस्थान कि कोई दलहनी फसल इसमें शामिल नहीं की गई।
2- पत्रिका के ओपिनियन पोल में एक्सपर्ट ने कहा कि कौशल विकास के लिए 5 केन्द्र प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही कृषि में कौशल विकास के स्वरोजगार और छोटे उद्योगों की संभावनाएं बेहतर हो सकती हैं।
3- मखाना बोर्ड की स्थापना मकाहने कि खेती को संबल देने कि दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा।
4- राकेश सम्मौरिया ने कहा कपास के उत्पादन के लिए मिशन कार्यक्रम कि घोषणा उत्साहजनक है।
5- उद्यानिकी उत्पादों के शीघ्र खराब होने के कारण बड़ा नुकसान होता है इसके लोए समुचित भण्डारण एवं कार्गों सुविधाएँ जुटाने से इस दिशा में मदद मिलेगी। 6- देश के 100 जिलों में धन धन्य योजना के तहत इन जिलों के कृषि योजनाओं को बेहतर निर्माण और क्रियन्वयन किया जायेगा जिससे लगभग 2 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।