राष्ट्रीय

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कब और कितने बजे पेश करेंगी देश का बजट? जनता को हैं ये उम्मीदें

Budget 2025 Date And Time: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट दूसरा पूर्ण बजट होगा जिसे निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 वार्षिक और दो अंतरिम बजट शामिल हैं।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 06:45 pm

Akash Sharma

Finance Minister Nirmala Sitharaman

Budget 2025 Date And Time: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्रीय बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बजट का दिन देश के आर्थिक विकास और सरकारी रणनीतियों के लिए मंच तैयार करने वाला होता है। वित्तमंत्री की ओर से पेश किया जाने केंद्रीय बजट 2025 अगले महीने यानी फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह बजट दूसरा पूर्ण बजट होगा, जो निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का बतौर वित्तमंत्री यह 8वां बजट होगा, जिसमें 6 वार्षिक और दो अंतरिम बजट शामिल हैं। आइए जानते हैं बजट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें-

कब और कितने बजे पेश होगा बजट

केंद्रीय बजट संभवत 1 फरवरी, 2025 को पेश किया जाएगा। इससे फरवरी के पहले दिन बजट पेश करने की लंबे समय से चली आ रही परंपरा जारी रहेगी। इस साल 1 फरवरी को शनिवार होने के कारण बजट पेश करने की तिथि को लेकर चिंताएं थीं। हालांकि, पहले कई बार ऐसा हुआ है कि केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करीब सुबह 11:00 बजे सदन में आएंगी और इस समय पर बजट पेश करने की अपनी परंपरा को जारी रखेंगी।
Share Market On Budget Day

बजट के चलते शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए खुला रहेगा। बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक काम करेंगे। ऐतिहासिक रूप से ऐसा होता रहा है कि केंद्रीय बजट वीकेंड पर पेश किया जाता है। इसी के चलते बजट घोषणाओं पर तत्काल बाजार प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए बाजार खुले रहते हैं।

यहां देखे बजट का लाइव कास्ट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण परंपरा के अनुसार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। इस बजट का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसके अलावा इनके यूट्यूब चैनल्स पर भी आप इसे लाइव देख सकते हैं। वहीं, अगर आप आसान भाषा में बजट समझना चाहते हैं तो आप Patrika.com पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां हम आपको सरल भाषा में बजट से जुड़ी सारी जानकारियां देगें।

बजट 2025 से उम्मीदें

केंद्रीय बजट 2025 आने वाले वर्षों में भारत की इकोनॉमी को आकार देने में महत्वपूर्ण साबित होगा। सैलरी क्लास को बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) में राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय बजट में अमृत काल के तहत ‘विकसित भारत’ की थीम पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। भारत सतत विकास के लिए प्रयासरत है, इसलिए बजट पर प्रमुख राजकोषीय नीतियों, कर सुधारों और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर गहरी नजर रहेगी। नए टैक्स रिजीम (New Tax Regime) को खर्च बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन सेविंग करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए मौजूदा योजनाओं को बनाए रखना भी जरूरी है। टैक्सपेयर्स को यह तय करने की आजादी मिलनी चाहिए कि उनके लिए कौनसा Tax रिजीम बेहतर है।
ये भी पढ़ें: Blinkit ने शुरू की 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा, पीयूष गोयल ने कहा- फॉलो करना चाहिए Law Of Land

Hindi News / National News / Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कब और कितने बजे पेश करेंगी देश का बजट? जनता को हैं ये उम्मीदें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.