सत्र को सुचारू चलाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू ने कहा कि सरकार संसद में आसन से प्रक्रिया और नियमों के तहत अनुमति के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए सभी दलों के नेताओं से सक्रिय सहयोग और समर्थन मांगा। बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और के.सुरेश सहित कई नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष से उपाध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत 41 दलों के 55 नेता बैठक में शामिल हुए।
संसद की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए: राजनाथ
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुद्दों को नोट कर लिया गया है। हमें अपनी कार्यवाही के दौरान संसद की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए। सरकार संसद के संबंधित सदनों के नियमों और पीठासीन अधिकारियों के निर्णय के अनुसार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
कांवड़ यात्रा, अग्निवीर का मुद्दा गरमाया
बैठक में श्रावण मास में कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दुकानों को लेकर दिए आदेश का मुद्दा सपा, कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने उठाया।
कांग्रेस ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की
जम्मू और मणिपुर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति, चीन के साथ सीमा पर चुनौती, बाढ़ और प्राकृतिक आपदा, केंद्र-राज्य संबंधों और अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दे।
ये होगा बजट सत्र में
बजट सत्र 12 अगस्त तक चल सकता है जिसमें 16 बैठकें हो सकती हैं। इसमें मुख्य रूप से आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पेश होगा तथा बजट और वित्त विधेयक पारित करवाया जाएगा। मंगलवार को ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट भी लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसके अलावा सरकार आधा दर्जन अन्य विधेयक भी पारित करवा सकती है।