राष्ट्रीय

Income Tax: इनकम टैक्स का बदलेगा नाम! CTI की वित्त मंत्री से ये बड़ी मांगें, देखें लिस्ट

Budget 2024: देश का आम बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) संसद में पेश करेंगी। चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (CTI) ने अपनी 10 मांगों को लेकर वित्त मंत्री को पत्र भेजा है। जानिए इनकी 10 मांगे-

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 03:05 pm

Akash Sharma

Budget 2024 Date: देश का आम बजट पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) संसद में बजट भाषण देंगी। हर बार की तरह ही इस बार भी केंद्रीय बजट से आम और खास आदमी सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बीच चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (CTI) ने अपनी 10 मांगों को लेकर वित्त मंत्री को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने व्यापारियों को बजट में राहत मिलने के साथ बुजुर्गों को उनके अदा किए गए टैक्स के आधार पर कुछ सुविधाओं की मांग की है। साथ ही इसमें इनकम टैक्स (Income Tax) का नाम चेंज करने की मांग की गई है। आइये जानते हैं CTI की मांगें-

Income Tax का नाम बदला जाए


चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री (CTI) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जो पत्र भेजा है। उसमें सबसे खास मांग इनकम टैक्स से जुड़ी हुई है। CTI ने मांग की है कि इनकम टैक्स का नाम बदलकर ‘राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि’ रखा जाए। पत्र में कहा गया है कि अगर ये नाम रखा जाता है, तो फिर इनकम टैक्स को लेकर लोगों की भावनाओं पर असर होगा और लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स देने के लिए प्रेरित होंगे।

छूट की सीमा को बढ़ा कर 9 लाख किया जाए


CTI ने मिडिल क्लास टैक्सपेयरों के हित की बात करते हुए वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि 9 साल से इनकम टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये ही बनी हुई है। इसे 7 लाख कर देना चाहिए। इससे मिडिल क्लास के उन करोड़ों टैक्स पेयर्स को लाभ होगा, जिन्हें टैक्स न होने के बावजूद रिटर्न जमा कराना पड़ता है।
budget 2024 cheapest home loan

सस्ती दरों पर मिले बिजनेस लोन


चैंबर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्री ने अपनी अन्य मांगों में सस्ती ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने की मांग की है। इस पत्र में कहा गया है कि कार्पोरेट्स और बड़ी कंपनियों को बैंक लोन (Bank Loan) सस्ती ब्याज दर से मिल जाता है, लेकिन मिडिल क्लास और छोटे व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार मुद्रा योजना (Mudra Yojna) संचालित कर रही है, उसमें उनको कहीं ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है। CTI ने मांग करते हुए कहा है कि मिडिल क्लास और छोटे व्यापाकिरों को भी सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिलना चाहिए।

वित्तमंत्री को लिखे पत्र में CTI की अन्य मांगें-

  • -पिछले कुछ सालों से मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम (Medical Insurance) तेजी से बढ़ा है जिससे मध्यम वर्ग को भारी परेशानी हो रही है।
  • – GST की नई एमनेस्टी स्कीम का लाभ उन सभी व्यापारियों को भी मिलना चाहिए, जो पहले ही ब्याज, टैक्स और पेनाल्टी जमा करा चुके हैं।
  • – Income Tax में भी GST की तरह हाइब्रिड सिस्टम होना चाहिए।
  • – आम जरूरत की बहुत सारी चीजों पर अभी भी 28 फीसदी और 18 फीसदी की दर से GST लगता है। GST की दरों को तर्कसंगत बनाने संबंधी ऐलान बजट में किए जाएं।
  • – केंद्र सरकार को व्यापारियों और उद्यमियों के लिए ट्रेड एंड इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड का गठन करना चाहिए।

Hindi News / National News / Income Tax: इनकम टैक्स का बदलेगा नाम! CTI की वित्त मंत्री से ये बड़ी मांगें, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.