युवाओं के लिए रोजगार
बजट 2024 में युवाओं को वित्त मंत्री खुश कर सकती हैं। जानकारों को मानना है कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बड़े कदम उठा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाया है। इससे रोजगार के मौके बढ़ाने में मदद मिली है। उम्मीद की जा रही है कि रोजगार के मौके बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम का दायरा बढ़ाया जा सकता है।
रोटी पर मिलेगी राहत
कोरोना काल के बाद देश में महंगाई सातवें आसमान में है। बीते सालों में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। दालों और कुछ खाद्य तेल के साथ रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। हालांकि, बीते कुछ महीनों में थोड़ी राहत मिली है। आज के समय में आम आदमी अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा खाने-पीने की चीजों पर खर्च करता है। आम जनता को उम्मीद है कि मोदी सरकार रोजमर्रा की चीजों की कीमतों को लेकर बजट में कुछ ऐसी घोषणा कर सकती है जिससे गरीबों को राहत मिल सकती है।
स्कूल बस-ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर: 4 बच्चों की मौत, 8 घायल
किसानों के लिए भी होगा बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में छात्रों के साथ एक बातचीत में संकेत दिए है कि इस बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के बीच जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। केंद्र सरकार की योजनाओं का हर किसी को लाभ मिल रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि युवा, महिला, अच्छे किसान जो हमें खाद्य सुरक्षा प्रदान करते हैं और बेचारे गरीब, जिन्हें अब भी ऊपर उठने के लिए सरकारी मदद की जरूरत है। हमारी सारी नीतियां इनकी जिंदगी बेहतर बनाने को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अंतरिम बजट में वित्तमंत्री प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त बढ़ाकर 9,000 रुपये कर सकती हैं।