वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की जमा सीमा को दोगुना कर 30 लाख रुपए किया है। अभी तक इस योजना में अधिकतम जमा की सीमा 15 लाख रुपए है। साथ ही मासिक आय खाता योजना को 9 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल इस योजना के तहत अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-23 में पैन कार्ड को अब पहचान पत्र के तौर पर मान्यता दी है। सभी सरकारी महकमों में सभी तरह के डिजिटल कामों के लिए पैन कार्ड को आम पहचान के रूप में स्वीकारा जाएगा। पैन कार्ड अब एक सिंगल बिजनेस आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैन, एक अल्फ़ान्यूमेरिक, 10-अंकीय पहचान संख्या है । प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है। यह आयकर विभाग जारी करता है। अभी तक बिजनेस पहचान पत्र में, पैन कार्ड के अलावा, ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC), जीएसटीएन (GSTN), टिन (TIN), और टैन (TAN) जैसी 13 से अधिक हैं।
आम बजट 2023-24 में एक इतिहास तो आज उस वक्त बन गया जब देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के मुखिया यानि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। यह देश के इतिहास में पहली बार है जब आम बजट के मौके पर भारत की राष्ट्रपति महिला हैं और वित्त मंत्री भी महिला हैं। मतलब साफ है कि, देश की आधी आबादी गर्व से अपना सिर उंचा कर कह सकती हैं, जय हिंद।