राष्ट्रीय

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चार साल में सबसे छोटा बजट भाषण, 2 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

Shortest Budget speech: निर्मला सीतारमण से पहले वर्ष 2003 में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 2 घन्टे 15 मिनट तक भाषण दिया था। यदि शब्द सीमा की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम ये रिकॉर्ड है।

Feb 01, 2022 / 06:40 pm

Mahima Pandey

FM Nirmala Sitharaman Delviers her shortest speech

Shortest Budget speech: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। उनके भाषण को अब तक के सबसे छोटे बजटीय भाषण कहा जा रहा है। वित्त मंत्री ने 1 घंटे और 30 मिनट तक भाषण दिया और इस तरह ये उनका अब तक का सबसे छोटा बजटीय भाषण बन गया है। इस बजट पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि ‘निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट भाषण शायद सबसे असरदार साबित हो।’ 2019 में निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा भाषण देकर रिकॉर्ड बनाया था तब उन्होंने 2 घन्टे 15 मिनट (135 मिनट) तक भाषण दिया था।
निर्मला सीतारमण से पहले वर्ष 2003 में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 2 घन्टे 15 मिनट तक भाषण दिया था। यदि शब्द सीमा की बात करें तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ष 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए अपने ऐतिहासिक भाषण में 18,650 शब्द बोलकर रिकॉर्ड कायम किया था। तब पी.वी.नरसिम्हा राव की सरकार थी।

वर्ष 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 160 मिनट तक भाषण दिया था। वर्ष 2021 में निर्मला सीतारमण ने 100 मिनट तक भाषण दिया था। इस बार केवल 91 मिनट तक ही भाषण दिया है।
यह भी पढ़े – स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और सफर पर कितना खर्च होगा? देखें पूरा बजट

इस वर्ष खास बात ये भी रही कि पिछले साल की तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश किया। अपने भाषण में इस बार निर्मला सीतारमण ने महाभारत के शांतिपर्व का एक श्लोक कहा।

बता दें कि आमतौर पर बजट पेश करने की समय सीमा 90 से 120 मिनट तक होती है। सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकार्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम ही रहा है और अब सबसे छोटा भाषण भी उनके नाम हो गया है।

यह भी पढ़े – आइये जानें इस बजट में आपके और मेरे लिए क्या है

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चार साल में सबसे छोटा बजट भाषण, 2 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.