82 दिन का प्लान
BSNL ने 82 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलेगा है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 485 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। यही नहीं, यूजर्स को दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता रहेगा।
BSNL-MTNL 5G टेस्टिंग शुरू
BSNL और MTNL अपने यूजर्स को जल्द दोहरी खुशी देने वाले हैं। सरकार ने इन दोनों कंपनियों के लिए 5G टेस्टिंग शुरू कर दी है। BSNL और MTNL की 5G सर्विस पूरी तरह से मेड इन इंडिया नेटवर्क इक्विपमेंट के जरिए शुरू की जाएगी। दूरसंचार विभाग और C-DoT इन दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की 5G टेस्टिंग कर रही है।