राष्ट्रीय

BSNL का बड़ा धमाका, Airtel, Jio की निकाली हेकड़ी, इतने कम पैसों में मिलेगा 82 दिन का पैक

BSNL New Offer ने एक बार फिर से निजी टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। सरकारी कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और सस्ता 4G Recharge Plan पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 82 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 02:51 pm

Devika Chatraj

BSNL Bumper Dhamaka : BSNL ने अपने नए प्लान के बाद Airtel, Jio और Vi की बोलती बंद कर दी है। BSNL अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए प्लान लॉन्च कर रहा है। टेलीकॉम कंपनी की 4G और 5G सर्विस भी लॉन्च होने वाली है, जिसकी वजह से यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी भी मिलेगी। सरकार ने BSNL को रिवाइव करने के लिए बड़ी प्लानिंग भी कर ली है। यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने के लिए हजारों नए मोबाइल टावर भी लगाए जा रहे हैं। अगले साल तक पूरे भारत में यूजर्स को BSNL 4G की सर्विस मिलने की उम्मीद है।

82 दिन का प्लान

BSNL ने 82 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलेगा है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 485 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS भी मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। यही नहीं, यूजर्स को दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता रहेगा।

BSNL-MTNL 5G टेस्टिंग शुरू

BSNL और MTNL अपने यूजर्स को जल्द दोहरी खुशी देने वाले हैं। सरकार ने इन दोनों कंपनियों के लिए 5G टेस्टिंग शुरू कर दी है। BSNL और MTNL की 5G सर्विस पूरी तरह से मेड इन इंडिया नेटवर्क इक्विपमेंट के जरिए शुरू की जाएगी। दूरसंचार विभाग और C-DoT इन दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की 5G टेस्टिंग कर रही है।
ये भी पढ़े: Viral: 11 हजार की नौकरी करने वाली ‘तलाकशुदा’ महिला ने शादी के लिए कर दी 30 लाख कमाने वाले ‘कुंवारे’ लड़के की डिमांड

Hindi News / National News / BSNL का बड़ा धमाका, Airtel, Jio की निकाली हेकड़ी, इतने कम पैसों में मिलेगा 82 दिन का पैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.