हाल ही में BSNL ने नई दुनिया में कदम रखा है। कंपनी ने अपने BSNL Live TV ऐप को लॉन्च कर दिया है। फिलहला अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। आप इस ऐप्लिकेशन को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके फीचर्स का पूरा खुलासा नहीं किया गया है।
यूजर्स के लिए नई सुविधाएं
एक मीडिया रिपोर्ट की तरफ से हुए खुलासे से पता चला है कि इस ऐप को WeConnect ने पब्लिश किया है। BSNL Live TV ऐप अपने ग्राहकों को सिंगल CPE के जरिए इंटरनेट, Cable TV और लैंडलाइन टेलीफोन सर्विसेज की सुविधा देता है। इस पूरे सिस्टम को एक एंड्रॉयड बेस्ड सिस्टम के जरिए ऑपरेट किया जाता है। आपको बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने इस साल फरवरी महीने में इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलिविजन सर्विस को फाइबर के जरिए लॉन्च किया था। कंपनी ने यूजर्स को महंगाई से बचाने कि लिए इसका प्राइस काफी कम रखा है। इस सर्विस को आप सिर्फ 130 रुपये प्रति माह की दर से ले सकते हैं। बता दें कि एंड्रॉयड TVs सर्विस के लिए सेट-टॉप बॉक्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है।