बीती रात बीएसएफ के जवानों को बांग्लादेश भारत बांग्लादेश सीमा के पोस्ट अंग्रेल के नजदीक कुछ संदिग्ध गतिविधियां का शक हुआ। जवानों ने दूर से देखा कि कुछ लोग अपने दोनों हाथों में बैग लेकर बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को चेतावनी दी।
बीएसएफ के जवानों की चेतावनी सुनकर यह तस्कर बैग छोड़कर भाग गए पकड़े गए। बैग से 453 फैंसी डील की बोतल बरामद हुई जबकि कलपोटा चेक पोस्ट से गश्त के दौरान बीएसएफ ने 150 फैंसी डील की बोतल जप्त की।