
BSF
Punjab News: भारत को पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से लगातार घुसपैठ और ड्रोन से हेरोइन के तस्करी कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल हर बार पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में हेरोइन से भरी एक छोटी बोतल की बरामद की है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हेरोइन से भरी एक बोतल बरामद
बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को इसके बारे में जानकारी दी है। बीएसएफ ने बताया कि आज सुबह प्रतिबंधित मादक पदार्थ के संबंध में विशेष सूचना मिली। इसके बाद जवानों ने अमृतसर के गाँव दाओके के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि गहन तलाशी के दौरान जवानों ने खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ हेरोइन की एक बोतल बरामद की। जिसमें लगभग 360 ग्राम हेराइन थी।
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन किया बरामद
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी करने की तस्करों की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए अमृतसर के गांव भरोपल से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरूवार को कहा कि एक ड्रोन की विशेष जानकारी मिलने पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा गांव भरोपल के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान लगभग तीन बजे गांव भरोपल के पास धान के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर मॉडल - डीजेआई माविक 3 क्लासिक है जिसे चीन में बनाया गया है।
तरन तारन में मिला ड्रोन, हेरोइन का पैकेट भी बरामद
आपको बता दें कि बीते दिनों तरन तारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास धान के एक खेत से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया था। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा था कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरन तारन के दलिरी गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान खेत से एक क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) और 3.213 किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट मिला था।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में मचा हाहाकार: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा
यह भी पढ़ें- मामी को हुआ भांजे से प्यार, पति ने रंगे हाथों पकड़ा और फिर जो किया जानकर उड़ जाएंगे होश
Updated on:
26 Oct 2023 06:26 pm
Published on:
26 Oct 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
