राष्ट्रीय

BSF ने पंजाब बार्डर पर बरामद की चीनी पिस्तौल, पाकिस्तानी गोला-बारूद

तलाशी अभियान दौरान एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और इसमें एक धातु की अंगूठी और 04 रोशनी देने वाली छड़ें लगी हुई पाई गईं। पैकिंग खोलने पर अंदर 04 छोटे पैकेट मिले जिनमें चार पिस्तौल, चार खाली पिस्तौल मैगजीन और 19 मिमी कैलिबर के 50 जिंदा राउंड थे।

जालंधरJul 18, 2024 / 07:26 pm

Anand Mani Tripathi

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तरनतारन सीमा पर चार चीन निर्मित पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया है कि खुफिया विंग की एक विशेष सूचना के आधार पर तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में BSF के जवान संदिग्ध क्षेत्र में पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
इस तलाशी अभियान दौरान एक बड़ा पैकेट बरामद हुआ। पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था और इसमें एक धातु की अंगूठी और 04 रोशनी देने वाली छड़ें लगी हुई पाई गईं। पैकिंग खोलने पर अंदर 04 छोटे पैकेट मिले जिनमें चार पिस्तौल, चार खाली पिस्तौल मैगजीन और 19 मिमी कैलिबर के 50 जिंदा राउंड थे। मुख्य पैकेट के अंदर 04 छोटे कागज के पैकेट में 08 धातु के तार पिन भी पाए गए। यह बरामदगी तरनतारन जिले के कलसियां ​​गांव से सटे इलाके में हुई।

Hindi News / National News / BSF ने पंजाब बार्डर पर बरामद की चीनी पिस्तौल, पाकिस्तानी गोला-बारूद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.