राष्ट्रीय

नहीं सुधर रहा पाकिस्तान: फिरोजपुर में फिर मिला ड्रोन, BSF ने बरामद की इेरोइन

Pakistani drone : पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आधा किलोग्राम हेरोइन सहित एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

Feb 22, 2024 / 09:20 pm

Shaitan Prajapat

Pakistani drone : पड़ोसी देश पाकिस्तानी अपनी नापाक हरकतों से बात नहीं आ रह है। सीमा पास से वह लगातार घुसपैठ और तस्करी कर रहा है। पाक ने एक बार फिर गुस्ताखी की है। पंजाब के फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आधा किलोग्राम हेरोइन सहित एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि बुधवार रात के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने जिला फिरोजपुर में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि को देखा और निर्धारित अभ्यास के मुताबिक बीएसएफ के जवानाें ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन की गतिविधि पर नज़र रखी।


505 ग्राम हेरोइन जब्त

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने ड्रोन के गिरने वाले क्षेत्र की घेराबंदी की और व्यापक तलाशी ली गई। बीएसएफ जवानों ने फिरोजपुर जिले के चंगा राय हितहार (चिम्बेवाला) गांव के एक खेत में संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद पैकेट का कुल वजन 505 ग्राम के करीब था जो पीले टेप से लपेटा गया था और बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई माविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।


यह भी पढ़ें

Delhi Encounter: दिल्ली मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, कई हथियार भी जब्त

यह भी पढ़ें

200 साल से भी ज्‍यादा पुराना है SBI बैंक, 1955 से पहले इस नाम से जाना जाता था, जानें इसका इतिहास

Hindi News / National News / नहीं सुधर रहा पाकिस्तान: फिरोजपुर में फिर मिला ड्रोन, BSF ने बरामद की इेरोइन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.