scriptबीएसएफ को मिली सफलता, गुजरात के जाखौ बंदरगाह से हेरोईन और पंजाब से नशीला पदार्थ ले जा रहा ड्रोन जब्त | BSF got success seized heroin from Jakhau port in Gujarat and drone | Patrika News
राष्ट्रीय

बीएसएफ को मिली सफलता, गुजरात के जाखौ बंदरगाह से हेरोईन और पंजाब से नशीला पदार्थ ले जा रहा ड्रोन जब्त

देश के उत्तरी हिस्से के राज्य पंजाब के फिरोजपुर में भी सीमा सुरक्षाबल को सफलता मिली है। यहां सुरक्षा बल के जवानों ने मादक पदार्थ ले जा रहे ड्रोन बरामद किया।

Aug 23, 2023 / 10:19 pm

anurag mishra

BSF got success seized heroin from Jakhau port in Gujarat and drone

गुजरात में जाखौ बंदरगाह पर बीएसएफ ने ड्रोन और हेरोईन को जब्त किया है।

अनुराग मिश्रा।दिल्ली: गुजरात के जाखौ बंदरगाह पर बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान एक किलो वजन का नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया। बरामद किया गया पैकेट पहले ज़ब्त नशीले पदार्थ की तरह ही है। ग़ौरतलब है कि इस साल अप्रैल से अबतक चरस के 91 पैकेट और हेरोईन के 11 पैकेट पकड़े हैं। बरामद सभी नशीले पदार्थ के पैकेट जाखौ बंदरगाह के पास से जब्त किए गए। बीएसएफ ने बंदरगाह के आस पास के सुनसान इलाक़ों की गहन तलाशी अभियान चलाया है।

वहीं देश के उत्तरी हिस्से के राज्य पंजाब के फिरोजपुर में भी सीमा सुरक्षाबल को सफलता मिली है। यहां सुरक्षा बल के जवानों ने मादक पदार्थ ले जा रहे ड्रोन बरामद किया। फिरोजपुर के हजारा सिंह वाला गांव में सेना, बीएसएफ , पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया है।


इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान क़रीब साढ़े तीन किलो मादक पदार्थ ले जा रहे ड्रोन बरामद किया। मादक पदार्थ नारंगी रंग के प्लास्टिक में लपेट कर रखा गया था।

Hindi News / National News / बीएसएफ को मिली सफलता, गुजरात के जाखौ बंदरगाह से हेरोईन और पंजाब से नशीला पदार्थ ले जा रहा ड्रोन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो