भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल से संवदेनशील बूथों की सूची मांगी है। इससे इस बात का साफ संकेत हैं कि निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग बड़े पैमाने पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षाबलों को तैनात करेगा। आयोग ने तत्काल प्रभाव से लोकसभा चुनाव 2019 और बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के संवदेनशील बूथों की सूची मांगी है।
निर्वाचन आयोग से आ रही जानकारी के मुताबिक चार मार्च को आयोग पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल का दौरा करेगा। यहां कोलकाता में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था और चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी। एक अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूची इसलिए मांगी गई है जिससे बैठक में चार मार्च को निष्पक्ष चुनाव की रणनीति निर्धारित की जा सके।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल धधक रहा है। संदेशखाली के कारण कोलकाता से दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। उच्च न्यायालय ने भी ममता बनर्जी सरकार को फटकार लगाई है लेकिन स्थिति है कि बदलने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षाबलों की 920 कंपनियां मांगी है। चुनाव में नोडल अधिकारी को आयोग ने खारिज कर दिया है।
संदेशखाली की पीड़िताओं से मिलने जाएंगे पीएम मोदी