राष्ट्रीय

गंडक नदी में डूबकर भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

नदी पार करते समय नदी के गहरे पानी में चले गए। इसके कारण दोनों की डूबकर मौत हो गयी।

दरभंगाJun 03, 2024 / 08:47 pm

Anand Mani Tripathi

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गंडक नदी में डूबकर भाई-बहन की मौत हो गई। पश्चिमी चंपारण पुलिस ने बताया है कि गोडियापट्टी निवासी सबरु चौधरी का पुत्र सुनील कुमार (10) एवं विजय चौधरी की पुत्री पायल कुमारी (12) अपने बाबा भुलाई चौधरी के साथ सोमावर की सुबह गंडक पार दियारा में खेती करने गयी थी।
दोपहर बाद सुनील और पायल गंडक नदी पार कर बगहा गोडीयापट्टी लौट रहे थे। नदी पार करते समय नदी के गहरे पानी में चले गए। इसके कारण दोनों की डूबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / National News / गंडक नदी में डूबकर भाई-बहन की मौत, घर में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.