scriptBroadcasting Bill 2024: मोदी सरकार ने वापस लिया ब्रॉडकास्टिंग बिल, कहा- तैयार करेंगे नया ड्राफ्ट | Modi government withdrew Broadcasting Bill 2024 prepare a new draft discussions it ministry | Patrika News
राष्ट्रीय

Broadcasting Bill 2024: मोदी सरकार ने वापस लिया ब्रॉडकास्टिंग बिल, कहा- तैयार करेंगे नया ड्राफ्ट

Modi Govt on Broadcasting Bill: सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग ड्राफ्ट बिल (Broadcasting Bill 2024) वापस ले लिया है। इस बिल को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मानसून सत्र (Monsoon Session) में पेश किया था।

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 10:44 am

Akash Sharma

Central government withdrew Broadcasting Bill 2024

Central government withdrew Broadcasting Bill 2024

Modi Govt on Broadcasting Bill: सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग ड्राफ्ट बिल (Broadcasting Bill 2024) वापस ले लिया है। इस बिल को लेकर डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स और कंटेंट क्रिएटर नाराज थे। सूत्रों के मुताबिक सुधार के बाद इस बिल को फिर पेश किया जाएगा। इस बिल को आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मानसून सत्र (Monsoon Session) में पेश किया था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिया ये बयान


ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 को वापस लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (The Ministry of Information & Broadcasting) ने बताया कि विधेयक का एक मसौदा तैयार हो रहा है। इस मसौदा विधेयक को 10 नवंबर 2023 को जनता और हितधारकों की राय लेने के लिए स्पष्टीकरण नोट्स के साथ सार्वजनिक किया गया था। विभिन्न संघों सहित कई लोगों से इस मसौदे पर सुझाव/ टिप्पणियां मिली हैं। मंत्रालय हितधारकों के साथ मसौदा विधेयक पर चर्चा करने के लिए परामर्श श्रृंखला आयोजित कर रहा है। आपकी राय लेने के लिए 15 अक्टूबर 2024 तक अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। विस्तृत चर्चा के बाद एक नया मसौदा प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अर्द्धसैनिकबलों को पुरानी पेंशन के आदेश पर दिया ये आदेश

Hindi News / National News / Broadcasting Bill 2024: मोदी सरकार ने वापस लिया ब्रॉडकास्टिंग बिल, कहा- तैयार करेंगे नया ड्राफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो