राष्ट्रीय

नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आज, मोबाइल इंटरनेट और SMS पर बैन, जानिए क्यों ?

नूंह संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में किसी प्रकार की गलत सूचना से तनाव, आंदोलन, बलवा न हो और सार्वजनिक शांति व सौहार्द्र कायम रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बंद किया गया है। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को छूट है।

गुडगाँवJul 22, 2024 / 08:37 am

Anand Mani Tripathi

ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा में पिछले साल हुए बवाल को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नूंह में इंटरनेट बंद कर दिया है और एसएमएस सेवा पर रोक लगा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक इंटरनेट रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक बंद है। इसके साथ ही 2500 जवानों को जिले की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इस इलाके में आज ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी।
नूंह पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात हैं। ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया है कि फिलहाल स्थिति बहुत शांति और सौहार्दपूर्ण हैं और दोनों समुदाय स्वागत करने के लिए तैयार हैं। स्वागत के लिए कई द्वार भी बनाए गए हैं।
हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नूंह संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में किसी प्रकार की गलत सूचना से तनाव, आंदोलन, बलवा न हो और सार्वजनिक शांति व सौहार्द्र कायम रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बंद किया गया है। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को छूट है। व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए अफवाह फैल सकती थी।

पिछले साल हो गया था दंगा

ब्रज मंडल ​जलाभिषेक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को नूंह जिले में झड़प हो गई थी। इस झड़प में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। पत्थरबाजी के बीच वाहनों को आग लगा दी थी। गुरुग्राम में मस्जिद पर भीड़ ने हमलाकर नायब इमाम की हत्या कर दी थी।

Hindi News / National News / नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आज, मोबाइल इंटरनेट और SMS पर बैन, जानिए क्यों ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.