नूंह पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात हैं। ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया है कि फिलहाल स्थिति बहुत शांति और सौहार्दपूर्ण हैं और दोनों समुदाय स्वागत करने के लिए तैयार हैं। स्वागत के लिए कई द्वार भी बनाए गए हैं।
हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नूंह संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में किसी प्रकार की गलत सूचना से तनाव, आंदोलन, बलवा न हो और सार्वजनिक शांति व सौहार्द्र कायम रहे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बंद किया गया है। बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को छूट है। व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए अफवाह फैल सकती थी।